Smriti Mandhana Car Collection: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. इस नीलामी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज व वॉइस कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा है. बता दें कि स्मृति मंधाना का नाम टॉप बल्लेबाजों में सुमार है. स्मृति मंधाना क्रिकेट कि दुनिया के साथ साथ लग्जरी कारों की भी शौकीन हैं. तो चलिए जानते हैं कि उनके कार कलेक्शन के बारे में साथ ही क्या है खासियत.
स्मृति मंधाना के कार कलेक्शन की बात करें उनके पास कई कारें हैं. जिसमें Land Rover Range Rover Evoque, Hyundai Creta, Maruti Swift Dzire शामिल हैं. जिनमे से पहली कार मारुति स्विफ्ट डिज़ायर थी, जिसे उन्होंने 2015 में अपने पिता को गिफ्ट में दिया किया था. चलिए देखते हैं इन कारों की ख़ासियत के बारे में.
स्मृति मंधाना ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में सिलिकॉन सिल्वर कलर शेड की Land Rover Range Rover Evoque खरीदा था. इस कार की कीमत की बात करें तो स्टार्टिंग प्राइस 72.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इवोक रेंज रोवर सीरीज की सबसे छोटी कार है.
कैसा है इंजन?
रेंज रोवर इवोक में 2.0-लीटर इंजेनियम पेट्रोल इंजन मिलता है, जो इसे 247 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसमें दूसरा 2.0-लीटर इंजेनियम-फैमिली डीजल इंजन देखने को मिलता है, जो 201 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प भी मिलता है.
कैसे हैं फीचर्स?
रेंज रोवर इवोक के फ़ीचर्स की बात करें तो 2020 में इसे अपडेट किया गया था. जिसके बाद इसमें 3D सराउंड कैमरा, PM2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयनाइजेशन, फोन सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग और नया Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स जोड़े गए थे. वहीं इसके केबिन को डीप गार्नेट और ईबोनी शेड्स में तैयार किया गया नया ड्यूल-टोन कलर में भी अपडेट किया था.
Swift Dzire की क़ीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 6.44 लाख रुपये से शुरू होकर 9.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
Hyundai Creta की क़ीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 10.64 लाख रुपये से शुरू होकर 18.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक, जानें कीमत और खासियत से जुड़ी डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI