Traffic Police Challan Rules: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स बिना हेलमेट पहले स्कूटर चला रहा है. इस स्कूटर पर दो लोग सवार हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस के बीच रास्ते में पड़ने पर स्कूटर पर सवार लोग पुलिसकर्मी को नमस्कार बोलकर आगे बढ़ जाते हैं और पुलिसकर्मी हेलमेट न पहने होने पर भी कुछ नहीं कहता.


चालान कटने से बचाने का अनोखा तरीका


सोशल मीडिया पर विशाल माल्वी नाम के शख्स ने ये वीडियो शेयर किया है. इस व्यक्ति ने प्रोफाइल पर खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया है. वहीं इस शख्स ने वीडियो के साथ में कैप्शन में भी लिखा है कि 'हेलमेट को घर पर छोड़ो, बस नमस्कार पुलिसमैन बोलो और चालान कटने से बचाओ'.


इस वीडियो में दो व्यक्ति एक दो पहिया वाहन पर सवार हैं और पीछा बैठा व्यक्ति इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है और देखते ही देखते ये दोनों स्कूटर सवार व्यक्ति पुलिसकर्मी को नमस्कार बोलकर आगे निकल जाते हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा असल जिंदगी में नहीं होता है.






क्या पुलिस लेगी एक्शन?


ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक, टू-व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी होता है. ऐसा न करने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. यातायात के ये नियम, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं. वहीं ऐसी लापरवाही लोगों को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के लिए बढ़ावा देती है. इससे लोग अपनी और अपने साथी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं.


अब देखना होगा कि इस पूरी घटना को लेकर पुलिस क्या एक्शन लेती है, जिसमें ये दोनों टू-व्हीलर सवार व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसा करना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें


T20 World Cup जीतने के Mohammed Siraj ने खरीदी लग्जरी कार, लाखों लोग हैं इस कार के दीवाने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI