Cars with Sunroof: खरीदनी है सनरूफ वाली कार, तो बाजार में मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन ऑप्शन
नेक्सन में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है.

Sunroof SUVs: इस समय दुनिया सहित भारतीय बाजार में भी कारों में सनरूफ का फीचर बहुत पॉपुलर हो रहा है, ऐसे में यदि आप भी एक सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसी एसयूवी के बारे में जिनमें यह फीचर मिलता है.
हुंडई क्रेटा
क्रेटा फेसलिफ्ट कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), डुअल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स से लैस है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) शामिल हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 700
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे पावर ड्राइवर सीट और 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स एंकर, ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा सहित ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.
टाटा नेक्सन
नेक्सन में फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाईट एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल, सबवूफर और हरमन-एन्हांस्ड ऑडियोवॉरएक्स के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है.
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस में फीचर्स के तौर पर डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलती हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और लेन-कीप एसिस्ट और अन्य एडीएएस फीचर्स शामिल हैं.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पेन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- ADAS सिस्टम के साथ बाजार में मौजूद हैं ये 5 सबसे बेहतरीन कारें, देखिए पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

