Electric Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, EV सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाले वाहन हैं. इनका कम खर्चे में अधिक दूरी तय करना, और फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ बैटरी स्वैपिंग की खूबियों से लैस होने के कारण लोग इन्हें अधिक पसंद करते हैं. बैटरी स्वैपिंग से फायदा यह है कि आपको चार्ज खत्म होने पर चार्जिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है और आप तुरंत बैटरी बदलकर आगे की यात्रा कर सकते हैं. आइए देखते हैं इस तकनीक से लैस 5 बेहतरीन मॉडल्स.

  


हीरो विडा वी 1


हीरो मोटोकॉर्प ने इस नए ई-स्कूटर, विडा वी 1 को भारत में 1.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया था. इसमें 165 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है. इसमें रिमूवेबल बैटरी मिलती है.



ओकिनावा आई-प्रेज प्लस


ओकिनावा आई-प्रेज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.3 kWh लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 139 किलोमीटर तक की प्रति चार्ज रेंज मिलती है. माइक्रो चार्जर और ऑटो कट फीचर के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 4-5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है.



बाउंस इन्फिनिटी


बाउंस इन्फिनिटी एक 2 kWh 48V/39 Ah स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9bhp की पीक पावर और 83Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें IP67-रेटेड लीथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में चार-पांच घंटे का समय लगता है. इसकी रेंज 85 किमी प्रति चार्ज है.


 


सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 


सिंपल एनर्जी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंपल वन 4.8kWh रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है. इसमें एक फुल चार्ज पर 236 km की रेंज मिलती है. स्कूटर 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.


 


हीरो ऑप्टिमा सीएक्स


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 550W BLDC मोटर मिलता है, जिसे 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी के साथ जोड़ा गया है. यह मोटर 1.2bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं और इसमें 140 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है.



यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड लाने वाली है ये नए मॉडल्स, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI