Upcoming Electric SUVs: मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर और टाटा मोटर्स लाने वाली नई मिड साइज इलेक्ट्रिक कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?
Tata Motors ने 2023 ऑटो एक्सपो में Curvv इलेक्ट्रिक SUV कूप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था. इस एसयूवी को 2024 तक देश में लॉन्च किया जाएगा.
Upcoming Mid Size Electric SUVs: टाटा मोटर्स फिलहाल देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से ज्यादा है. कंपनी अभी पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Tiago EV, Tigor EV और Nexon EV की सेल करती है. हाल ही में Mahindra ने भी इस सेगमेंट में अपनी XUV400 को लॉन्च किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही महिंद्रा 2024 से देश अपनी बॉर्न इलेक्ट्रिक सीरीज को एसयूवी कारों को भी लॉन्च करना शुरू कर देगी.
हुंडई भी है रेस में
हुंडई मोटर देश में अपनी Kona EV और Ioniq 5 जैसी इलेक्ट्रिक कारों के साथ मौजूद है. हालाँकि, ये दोनों SUVs, CBU रूट के जरिए भारत में आती हैं. कंपनी भारत में भी इन कारों का निर्माण शुरू वाली है, जिसकी लॉन्चिंग 2025 तक हो सकती है. फिलहाल हुंडई अपनी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन का देश में टेस्टिंग कर रही है. कोडनेम SU2i EV, हुंडई की नई SUV है, जो 2025 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है. इस कार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. यह कार Mahindra XUV400 EV और MG ZS EV से मुकाबला करेगी. साथ ही हमें जल्द ही Kia Seltos SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन देखने को मिल सकता है.
मारुति भी लाने वाली है अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी
मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी कॉन्सेप्ट eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया था. कंपनी ने खुलासा किया है कि इस कार को 2025 में देश में लॉन्च किया जाएगा. बनई मारुति ईवीएक्स का निर्माण कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में किया जाएगा. इस 4.3 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 2700 एमएम लंबा व्हीलबेस मिलेगा, इसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिससे 550km की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है.
टाटा कर्व एसयूवी
Tata Motors ने 2023 ऑटो एक्सपो में Curvv इलेक्ट्रिक SUV कूप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था. इस एसयूवी को 2024 तक देश में लॉन्च किया जाएगा. इस SUV कूप की लंबाई 4.3 मीटर होगी. इसमें 40kWh के बड़े बैटरी के साथ 400kms से अधिक रेंज मिलने की संभावना है.