Car Insurance: कार इंश्योरेंस लेते समय जरूर खरीदें ये एड-ऑन सर्विसेज, बारिश और बाढ़ आएंगी बहुत काम
इस ऐड-ऑन के साथ, यदि आपकी कार बाढ़ में कहीं फंसी गई है, तो आपको 24x7 इमरजेंसी सहायता के साथ कई अन्य लाभ मिलेंगे...पढ़ें पूरी खबर.
Car Insurance In Flood: यदि बाढ़ के कारण आपकी गाड़ी को बहुत अधिक नुकसान हुआ है तो इसका भुगतान बीमा कंपनी करेगी या नहीं, यह आपके खरीदी गई बीमा पॉलिसी पर निर्भर करता है. बाढ़ से हुई क्षति को केवल तभी कवर मिलता है, जब आपके पास बीमा में इसका कवर हो, यह अनिवार्य नहीं होता. बहुत सारी बीमा कंपनियां कार पॉलिसी पर बाढ़, भूकंप, चक्रवात आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान को कवर करती हैं, साथ ही इसमें दुर्घटनाओं, आग और चोरी के कारण होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है. बाढ़ जैसी किसी क्षति से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आपको बीमा कंपनी से इसके लिए एड ऑन कवर जरूर लेना चाहिए. हालांकि यह आपको थोड़ी महंगी जरूर पड़ेगी, लेकिन इससे बाढ़ से हुए आपकी गाड़ी में नुकसान भरपाई हो जाएगी, जो एक लिहाज से फायदे का सौदा है. यहां आज हम आपको बाढ़ के कारण आपके वाहन को होने वाले कुछ मुख्य प्रकार के नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.
इंजन की क्षति
बाढ़ के कारण कार के इंजन में पानी घुसने से इंजन के आंतरिक भागों को आंशिक या पूर्ण क्षति हो सकती है.
गियरबॉक्स क्षति
गियरबॉक्स में पानी घुसने से यूनिट में पूरी तरह या आंशिक तौर पर खराबी आ सकती है और इसे बदलवाना काफी महंगा पड़ सकता है.
इलेक्ट्रॉनिक क्षति
पानी, बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचाता है. इससे इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे महंगे उपकरण खराब हो सकते हैं.
अपहोल्सट्री को नुकसान
पानी घुसने और अधिक नमी के कारण गाड़ी का इंटीरियर जैसे मैट, सीटें और अन्य आइटम्स खराब हो सकते हैं.
क्या क्या हो सकता है कवर
इंजन सुरक्षा कवर
बाढ़ का पानी घुसने के कारण कार का इंजन खराब होने की आशंका रहती है. साधारण बीमा आपकी कार के इंजन को हुए नुकसान को कवर नहीं करता है. हालांकि आपको ऐड-ऑन सर्विस के साथ इंजन के क्षतिग्रस्त पार्ट्स की मरम्मत या रिप्लेसमेंट का कवर मिलता है.
नो क्लेम बोनस सुरक्षा कवर
जब आप पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा क्लेम करते हैं, तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा, हालांकि, यदि आप क्लेम दायर करते हैं तो भी एनसीबी सुरक्षा कवर पर 50% तक की मिलती है, यदि आप लगातार पांच वर्षों तक क्लेम नहीं करते हैं.
इनवॉइस कवर पर वापसी
यदि आपकी कार बाढ़ के कारण बहुत अधिक खराब हो गई है या चोरी हो गई है, तो रिटर्न टू इनवॉइस कवर के साथ, आप कार के खरीद मूल्य के लिए बीमा कंपनी से क्लेम कर सकते हैं.
की रिप्लेसमेंट कवर
नए जमाने की सभी कारों में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम होता है, जो बाढ़ के पानी कारण खराब हो सकता है. इस ऐड ऑन के जरिए, बाढ़ के पानी के कारण यदि आपकी कार की चाबी या लॉकसेट क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो लॉकसेट के रिप्लेसमेंट या मरम्मत के खर्चे का कवर मिलेगा.
रोड एसिस्टेंस कवर
इस ऐड-ऑन के साथ, यदि आपकी कार बाढ़ में कहीं फंसी गई है, तो आपको 24x7 इमरजेंसी सहायता के साथ कई अन्य लाभ मिलेंगे.