Disadvantages Of Black Car: बाजार में अलग-अलग कलर की ढेरों कारें मौजूद हैं. लेकिन बहुत सारे लोग ब्लैक कलर की कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि इस कलर को अन्य रंगों के मुकाबले ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत होती है. मेंटेनेंस में लापरवाही गाड़ी के इस कलर को खराब कर सकती है. लेकिन फिर भी इस कलर की कारों की खूब बिक्री होती है और इसकी एक अलग ही रोड प्रेजेंस होती है. लेकिन काले रंग की कार के कई नुकसान भी होते हैं. तो आइए जानते इसके कुछ प्रमुख नुकसानों के बारे में. 


ज्यादा और जल्दी होती है गर्म 


काला रंग लाइट और हीट को अन्य रंगों के मुकाबले तेजी से एब्जॉर्ब करता है, जिस कारण गर्मी के दिनों में यह सूर्य की किरणों को बहुत अधिक अवशोषित करता है, जिससे गाड़ी के अंदर बहुत ज्यादा गर्मी महसूस होती है. जबकि हल्के रंग की कारों के अंदर ज्यादा गर्मी महसूस नहीं होती, क्योंकि इनकी एब्जॉर्ब पॉवर कम होती है, और सूर्य की ज्यादातर किरणें इनसे टकरा कर वापस हो जाती है. इसलिए ब्लैक गाड़ी के केबिन को ठंडा करने के लिए एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. 


ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत


हल्के रंग की कारों की तुलना में ब्लैक कार पे गंदगी, धूल और स्क्रैच ज्यादा उभरकर दिखाई देती है, जिससे इन्हें बार बार साफ करने की जरूरत होती है. साथ ही इनपर लगे स्क्रैच को दूर से ही आसानी से देखा जा सकता है, जिसे रिपेयर कराने में काफी खर्च आता है और इससे गाड़ी की वैल्यू भी कम होती है. 


होता है ज्यादा खर्च


ब्लैक कलर की गाड़ियों को हमेशा चमकाकर रखने के लिए कई पेंटवर्क, पॉलिशिंग और वैक्सिंग की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए बार बार क्लीनिंग सेंटर पर जाना पड़ सकता है. साथ इसपर धुलाई के भी निशान आसानी से दिखते हैं, जिस कारण बहुत जल्दी ही इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है, और इन सब चीजों को मेंटेन रखने में ज्यादा खर्च भी होता है.


यह  भी पढ़ें :- महिंद्रा कर रही है एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट की टेस्टिंग, जानिए कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI