Number Plate Challan Rules: अक्सर लोग अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट को स्टाइलिश और प्रभावशाली लुक देने के लिए तरह-तरह के बदलाव करवाते हैं, जबकि ऐसा करना वाहन नियमों का उल्लंघन है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट से छेड़छाड़ या उसके स्वरूप में बदलाव करना गैरकानूनी है और पकड़े जाने पर ऐसे वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं वाहन के नंबर प्लेट से जुड़ी कौन सी हैं वो गलतियां जो जो अक्सर लोग जाने अनजाने में कर बैठते हैं और फिर उन्हें जुर्माना भरना पड़ जाता है.
फॉन्ट साइज से न करें छेड़छाड़
मोटर व्हीकल नियमों के अनुसार यदि आप गाड़ी के नंबर प्लेट के फॉन्ट के साथ किसी भी तरह का बदलाव या छेड़छाड़ करते हैं तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स लगाई जा रही हैं और यदि इसके साथ छेड़छाड़ की गई तो आपके वाहन का चालान कटना लगभग तय है.
नंबर प्लेट का आकार
अगर आपको नंबर प्लेट का साइज पसंद नहीं आ रहा तो इसके आकार में परिवर्तन करने की गलती भूलकर भी न करें. हमेशा ओरिजनल साइज की नंबर प्लेट का ही प्रयोग करें. इसे मोड़ने, काटने या शेप बदलने का प्रयास करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.
कलर में न करें बदलाव
वाहन के नंबर प्लेट को आकर्षक और स्टाइलिश दिखाने के प्रयास में इस पर कोई कलर कोटिंग करवाने से बचें क्योंकि इससे प्लेट पर लिखे नंबर को ठीक से पढ़ पाना मुश्किल होता है, जिसके लिए आप की गाड़ी का चालान किया जा सकता है.
जाति सूचक शब्द न लिखवाएं
वाहन के नंबर प्लेट पर कोई जाति सूचक शब्द लिखवाना भी गैरकानूनी है और आपके ऐसा करने पर आपको जुर्माने के साथ ही अपने विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Fortuner Base Model: देखिए Fortuner का सबसे किफायती वेरिएंट, EMI है सिर्फ इतनी
Hyundai Kona: नए रंगों में आई Hyundai की Kona Electric, जानें क्या है इसमें खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI