Hero Motocorp: प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में इंट्री करेगी हीरो मोटोकॉर्प, लाएगी 4 नए मॉडल्स
नई हीरो-हार्ले एक्स440 बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा, जिसमें एक 349.6cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20bhp पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Hero MotoCorp Premium Motorcycles: हीरो मोटोकॉर्प आने वाले वर्षों में बाजार के एक महत्वपूर्ण सेगमेंट में अपनी बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. कंपनी ने प्रीमियम बाइक और इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बनाई है. हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी चार नई प्रीमियम मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिसे कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम जैसे सेगमेंट में पेश किया जाएगा.
कंपनी लॉन्च करेगी नए मॉडल्स
कोर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक फुली-फेयर्ड करिज्मा एक्सएमआर और एक नेक्ड स्ट्रीटफाइटर शामिल हो सकती है. जबकि होने अपर प्रीमियम मॉडल में जल्द ही लॉन्च होने हार्ले-डेविडसन X440 और एक स्ट्रीटफाइटर बाइक शामिल होगी. इन मॉडल्स में 200cc से 400cc के बीच का इंजन मिलेगा. इसके अलावा, कंपनी अगले साल तक 100 से अधिक नए डीलरशिप शुरू करने के साथ अपनी आने वाली हीरो प्रीमियम मोटरसाइकिल एक अलग रिटेल चैनल के जरिए बिक्री करने की योजना बना रही है.
करिज्मा एक्सएमआर 210
कंपनी अपनी लोकप्रिय हीरो करिज्मा की देश में वापसी करने वाली है. जिसमें अब बिल्कुल नए लिक्विड-कूल्ड 210cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह इंजन 25PS की पावर और 20Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसका नाम हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 हो सकता है. बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग, उठा हुआ फ्यूल टैंक, हाई-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक स्प्लिट सीट, ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे.
हार्ले-डेविडसन X440
एक मेड-इन-इंडिया बाइक हार्ले-डेविडसन X440, 3 जुलाई, 2023 को लॉन्च की जाएगी. इसमें एक 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इसके आऊटपुट की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इसमें द्रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में अधिक पॉवर और टॉर्क मिलने की उम्मीद है. X440 में सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम, एक यूएसडी फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. इसमें एमआरएफ टायर के साथ 18/17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं.
किससे होगा मुकाबला
नई हीरो-हार्ले एक्स440 बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा, जिसमें एक 349.6cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20bhp पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.