Cars in News This Week: इस हफ्ते खूब चर्चा में रहीं ये कारें, प्रीमियम सेगमेंट के भी कई मॉडल्स शामिल
Trending Cars May 2024: अपडेटेड किआ ईवी6 में मामूली एक्सटीरियर अपडेट और बड़े इंटीरियर अपडेट दिए गए हैं. इसमें 10 एयरबैग और एडीएएस की पेशकश के साथ सुरक्षा को बढ़ाया गया है.
Trending Cars: मई 2024 के इस हफ्ते में टाटा मोटर्स ने नेक्सन लाइनअप को नए वेरिएंट के साथ एक्सटेंड किया, साथ ही हमें आने वाली अल्ट्रोज रेसर के बारे में भी ज्यादा जानकारी मिली. वहीं, मारुति ने फ्रोंक्स के नए मिड-स्पेक डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट को लॉन्च किया और हमें किआ EV6 फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यू भी देखने को मिला. बीएमडब्ल्यू और पोर्शे एसयूवी के नए वेरिएंट के साथ लग्जरी सेगमेंट में भी माहौल गर्म रहा. आइए जानते हैं पिछले हफ्ते की खबरों में रही कुछ प्रमुख कारों के बारे में.
टाटा नेक्सन न्यू वेरिएंट
टाटा मोटर्स ने नेक्सन के नए बेस-स्पेक स्मार्ट वेरिएंट को पेश किया है, जिसमें 7.99 लाख रुपये में एक किफायती एंट्री-लेवल स्मार्ट (O) पेट्रोल शामिल है. वहीं नेक्सन के डीजल ऑप्शन अब स्मार्ट प्लस वेरिएंट से शुरू होते हैं, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल किए गए हैं.
टाटा अल्ट्रोज रेसर हुई स्पॉट
टाटा अल्ट्रोज रेसर जून 2024 में लॉन्च होने वाली है और हाल ही में टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक के आगामी स्पोर्टियर वेरिएंट को बिना किसी कवर के देखा गया. इसमें 2023 भारत मोबिलिटी एक्सपो में देखी गई धारियों के साथ वही वाइब्रेंट ऑरेंज और ब्लैक कलर स्कीम है, साथ ही एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ जैसे केबिन को भी अपडेट मिला है.
मारुति फ्रोंक्स का नया वेरिएंट
मारुति ने फ्रोंक्स का डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है. इसकी कीमत मैनुअल के लिए 8.93 लाख रुपये और AMT के लिए 9.43 लाख रुपये है. यह 6 एयरबैग और एक पंचर रिपेयर किट के साथ आता है.
XUV 3XO की बुकिंग हुई शुरू
महिंद्रा XUV 3XO की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी मई के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाली है. यह पांच बड़े ट्रिम्स में उपलब्ध है, और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं.
नई स्विफ्ट की डिलीवरी शुरू
हाल ही में लॉन्च हुई न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट 2024 की डिलीवरी शुरू हो गई है. इसमें बेहतर फीचर्स और अधिक एफिशिएंट पेट्रोल इंजन है. इसमें अब 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और चारों ओर एलईडी लाइटिंग है.
नेक्सन पैनोरमिक सनरूफ हुई स्पॉट
टाटा नेक्सन में जल्द ही पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है. जैसा कि एक लीक वीडियो से पता चलता है कि फैक्ट्री सेटिंग में इस फीचर से लैस नेक्सन को देखा गया है. इस फीचर के साथ यह महिंद्रा XUV 3XO को कड़ी टक्कर दे सकती है.
BMW X3 M शैडो एडिशन लॉन्च
BMW X3 M स्पोर्ट शैडो एडिशन लॉन्च हो गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 74.90 लाख रुपये है. अब इसमें ब्लैक-आउट कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए कलर ऑप्शंस हैं. यह स्टैण्डर्ड एम स्पोर्ट वेरिएंट से 2.40 लाख रुपये अधिक महंगी है. हालांकि इसके डीजल पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पोर्शे केयेन जीटीएस और जीटीएस कूप लॉन्च
भारत में लेटेस्ट पोर्शे केयेन जीटीएस और जीटीएस कूप मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जिसमें 500 पीएस पॉवर और 660 एनएम टॉर्क के साथ एक नया 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन मिलता है. इन लग्जरी एसयूवी में बेहतर परफॉर्मेंस, जीटीएस-स्पेसिफिक डिज़ाइन एलिमेंट्स और अपडेटेड इंटीरियर हैं.
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट
अपडेटेड किआ ईवी6 में मामूली एक्सटीरियर अपडेट और बड़े इंटीरियर अपडेट दिए गए हैं. इसमें 10 एयरबैग और एडीएएस की पेशकश के साथ सुरक्षा को बढ़ाया गया है. स्टैंडआउट सुधार में एक बड़ा 84 kWh बैटरी पैक शामिल है.
यह भी पढ़ें -