Royal Enfield Himalayan 450 Specifications: रॉयल एनफील्ड, अपनी मोटरसाइकिल हिमालयन 450 को 1 नवंबर, 2023 को लॉन्च करने वाली है. इसकी आधिकारिक लॉन्च से पहले एक लीक होमोलोगेशन दस्तावेज़ से इसके इंजन और डाइमेंशन डिटेल्स का खुलासा हुआ है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस एडवेंचर बाइक में एक नया 451.65cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. जिसमें 40PS का मैक्सिमम पॉवर और लगभग 40-45Nm का टॉर्क मिलेगा. हिमालयन 450 का कुल वजन 394 किलोग्राम और इसकी लोडिंग क्षमता 180 किलोग्राम है. इसमें 1510mm का लंबा व्हीलबेस है.
हार्डवेयर
केटीएम 390 एडवेंचर की तुलना में हिमालयन 450 में थोड़ा कम पॉवर मिलता है, लेकिन इसका व्हीलबेस लंबा है. इस बाइक 21 इंच के फ्रंट और 19 इंच के रियर व्हील दिए जाएंगे और इसमें वैकल्पिक डुअल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक की भी सुविधा मिलेगी. इसमें राइड-बाय-वायर तकनीक, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी मिलेगा.
फीचर्स
हिमालयन 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ नेविगेशन, एक गोल हेडलाइट, ऑल-एलईडी लाइटिंग, डुअल एलईडी इंडिकेटर, ब्रेक सिग्नल और ट्रिपल-इन-वन टेललैंप शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के लिए एक्सेसरीज की एक सीरीज भी पेश करेगी, जिसमें कई सीट विकल्प, मिरर, क्रैश गार्ड, हैंडलबार गार्ड, फुटपेग समेत सामान और बहुत कुछ शामिल हैं.
कीमत और मुकाबला
कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.8 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. इसका सीधा मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू G310 जीएस और हीरो XPulse 400 से होगा. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड प्री-ओन्ड/यूज्ड बाइक बाजार में भी प्रवेश करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में 'रीओन' नाम से ट्रेडमार्क कराया है. रॉयल एनफील्ड रीओन ब्रांड नाम के तहत पूरी क्वॉलिटी टेस्टिंग के जांच और लिमिटेड पीरियड वारंटी के साथ मॉडल्स की बिक्री करेगी. साथ ही कंपनी अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी प्रवेश करने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें :- किआ सेल्टोस के लाइनअप में शामिल हुए दो नए वेरिएंट्स, जानिए कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI