Bike Tips: बाइक को सड़क पर लेकर जाने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, रहेंगे हमेशा सुरक्षित
यदि आप शाम के बाद अपनी बाइक पर बाहर निकल रहे हैं, तो बाइक के इंडिकेटर्स की जांच जरूर कर लें, और यह जरूर चेक कर लें कि वह ठीक प्रकार से काम कर रहे हों...पढ़ें पूरी खबर.
Bike Maintenance Tips: बाइक चलाने वाले लोग अक्सर अपनी बाइक में समय-समय पर ऑयल चेंज, फिल्टर की सफाई आदि जैसी सर्विसिंग कार्य करवाते रहते हैं. शायद साल में दो या तीन बार. लेकिन इसके अलावा कुछ जरूरी बातें हैं, जिन पर दुर्घटनाओं से बचने के लिए रोजाना ध्यान देने की जरूरत है. इन नियमित जांच से सड़क पर होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. आइए जानें नियमित आधार पर बाइक-संबंधी 5 चेक करने वाली बातें.
टायर एयर प्रेशर करें चेक
टायर में हमेशा पर्याप्त एयर प्रेशर रखना बहुत जरूरी है, जिस कारण बाइक सड़क पर आसानी से दौड़ सकती है. कम एयर प्रेशर के साथ बाइक चलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. यदि आप उन लोगों में से हैं जो देखकर या दोपहिया वाहन पर बैठे हुए बाइक के टायरों में हवा का दबाव नहीं माप सकते हैं, तो पुराने जमाने का तरीका अपनायें और टायर को अपने हाथों से दबायें और आपको हवा कम लगती है या अगर आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ है, तो जल्द से जल्द टायर में हवा भरवा लेना चाहिए. इसमें ज्यादा खर्चा नहीं होता और ज्यादा समय भी नहीं लगता है.
ब्रेक को चेक करें
बाइक चलाते समय ब्रेक आपका बहुत साथ निभाता है. दुर्घटना से बचाने में यह हमेशा बहुत मददगार साबित होता है. इसलिए सड़क पर बाइक को लेकर निकलने से पहले उसके ब्रेक की जांच जरूर करें. ब्रेक में बहुत कुछ गड़बड़ हो सकता है- ब्रेक पैड या ब्रेक फ्लुइड में कोई समस्या हो सकती है या वायरिंग में दिक्कत हो सकती है, ऐसा होने पर तुरंत उसे मैकेनिक से ठीक करवाएं.
चेन लुब्रिकेशन
आप बाइक की चेन को करीब से देखकर जांच सकते हैं कि उसमें लुब्रिकेशन है या नहीं. आप यह जांचने के लिए चेन को छू भी सकते हैं कि उसमें पर्याप्त चिकनाई है या नहीं. सूखी चेन बाइक के परफॉर्मेंस पर असर डाल सकती है. साथ ही यह भी जरूर चेक करें कि चेन अधिक ढीली न हो.
चेक करें इंडिकेटर
यदि आप शाम के बाद अपनी बाइक पर बाहर निकल रहे हैं, तो बाइक के इंडिकेटर्स की जांच जरूर कर लें, और यह जरूर चेक कर लें कि वह ठीक प्रकार से काम कर रहे हों. खराब इंडिकेटर्स सड़क पर बाइक दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. साथ ही हेडलाइट की भी जांच जरूर कर लें.
डिस्प्ले का रखें ख्याल
आजकल बहुत सी बाइक में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले होता है. बाइक का इग्निशन चालू करने के बाद यह पहली चीज़ है जिस पर आपका ध्यान जाता है. यदि फ्यूल इंडिकेटर गलत जानकारी पेश कर रहा है या डिस्प्ले से संबंधित अन्य समस्याएं हैं, तो जल्द से जल्द बाइक के डिस्प्ले सेक्शन की जांच करवाएं, क्योंकि आप ऐसी स्थिति में नहीं फंसना चाहेंगे जहां डिस्प्ले दिखाता हो कि ईंधन भर गया है जबकि वास्तविकता यह है कि ईंधन टैंक लगभग खत्म हो चुका हो.