Car Parking for Long Term: यह तो सभी जानते हैं कि किसी गाड़ी को अधिक इस्तेमाल करने से वह जल्दी खराब हो जाती है. लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि यदि किसी गाड़ी को अधिक समय तक इस्तेमाल न किया जाए तो वह ज्यादा खराब हो सकती है. ऐसा बहुत बार देखने में आया है कि कई लोग किन्हीं कारणों से अपनी गाड़ी का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करते और गाड़ी एक ही स्थान पर लगातार खड़ी रहती है. ऐसा करने से आपको भारी खर्चा उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इस तरह गाड़ी खड़ी करने से क्या नुकसान होते हैं. 


ब्रेक पैड जाम होना


बहुत से लोग गाड़ी में हैंडब्रेक लगाकर उसे लंबे समय के लिए पार्क कर देते हैं. लंबे समय तक के लिए ऐसा करने से गाड़ी का ब्रेक शू मेटल से चिपककर जाम हो जाता है, जिसे ठीक कर पाना संभव नहीं होता है और इसे बदलवाने में काफी खर्च आता है. 


डेड हो सकती है बैटरी


किसी भी गाड़ी को स्टार्ट करने और इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों को चलाने के लिए बैट्री का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में यदि गाड़ी को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो बैटरी धीरे-धीरे डिस्चार्ज होकर डेड हो जाती है, जिसे बदलवाने में मोटा खर्च आता है. .


टायर फ्लैट होना


यदि कार एक ही जगह पर लंबे समय तक खड़ी रहती है तो उसकी हवा धीरे धीरे निकल जाती है और टायर बैठ जाते हैं. इससे गाड़ी का पूरा वजन खाली टायरों पर आ जाता है, जिससे टायर आसानी से फट जाते हैं.  


गाड़ी हो सकती है चोरी


एक ही जगह पर लगातार लंबे समय तक खड़ी कार को देखकर चोरों की नियत भी खराब हो सकती है, जिससे गाड़ी के पुर्जे या पूरी गाड़ी ही चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें :- रात में करनी है ड्राइविंग, तो ये टिप्स करती हैं नींद रोकने में सहायता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI