EV Range Increase Tips: बढ़ाना चाहते हैं अपनी ईवी की रेंज, तो अपनाएं ये आसान टिप्स, नहीं होगी रेंज की चिंता
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है, और चाहते हैं कि बढ़िया रेंज मिले तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर अपनी गाड़ी की रेंज को बढ़ा सकते हैं.
Electric Vehicle Range: भारत में मौजूद कुछ लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कारें एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से ज्यादा तक चल सकती हैं, लेकिन फिर भी रेंज चिंता ईवी मालिकों के बीच काफी आम बात बनी हुई है. गाड़ी चलाते समय कम होती रेंज की चिंता घबराहट पैदा करने वाली हो सकती है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति खत्म हो चुकी बैटरी के साथ सड़क पर नहीं फंसना चाहता है. ऐसे में यदि आप भी एक ईवी मालिक हैं, तो आज हम आपके लिए ईवी की रेंज बढ़ाने वाले टिप्स लेकर आए हैं.
आराम से चलाएं गाड़ी
फुल एक्सीलरेटर के साथ ड्राइविंग करना आपके ईवी की बैटरी को बहुत जल्दी खत्म कर सकता है. यदि आपको कम दूरी की यात्रा करनी है तो आप ज्यादा टॉर्क के लिए ज्यादा एक्सीलरेट कर सकते हैं, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह सही नहीं है.
स्पीड लिमिट का रखें ध्यान
जब भी संभव हो अपनी स्पीड को 60 मील प्रति घंटे से कम रखने का प्रयास करें. इससे आप न केवल तेज रफ्तार के लिए चालान से बचेंगे, बल्कि आप अपनी बैटरी रेंज भी बढ़ाएंगे. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों का कहना है कि आप अपनी गति 16 किलीमीटर प्रति घंटे कम करके 14% ऊर्जा की बचत कर सकते हैं. यदि आपके ईवी में "इको" मोड है, तो इसका ज्यादा इस्तेमाल करें.
इस्तेमाल करें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग
जब भी संभव हो, अपने ईवी के रिजेनरेटिव ब्रेकिंग फ़ंक्शन का लाभ उठाएं, और आवश्यक होने पर ही ब्रेक का उपयोग करें. इससे गति कम करते समय वाहन की बैटरियां अपने आप धीरे धीरे चार्ज होती रहेंगी.
एसी/ हीटर के ज्यादा प्रयोग से बचें
ईवी के हीटर और एसी को चलाने से बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है. इसके लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम का कम उपयोग करें और इसके बजाय वेटिलेटेड सीटों और हिटेड स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल करें.
एक्स्ट्रा सामान बाहर निकालें
किसी वाहन का वजन कम करना उसकी एफिशिएंसी को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है. इसलिए अपनी गाड़ी जितना हो सके कम से कम सामान रखें.
एक्स्ट्रा एक्सेसरीज न लगवाएं
अपने ईवी के छत पर रैक और कार्गो कैरियर जैसे बाहरी सामान लगवाने से बचें, क्योंकि ऐसी वस्तुओं से निर्मित अधिक एयरोडायनेमिक टेंशन अधिक स्पीड पर एक्सटा ऊर्जा खपत का कारण बन सकता है.