लॉन्च हुआ देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, कम दाम में मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस
टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में डीजल वाले ट्रैक्टर्स के मुकाबले एक चौथाई से भी कम खर्च आएगा. कंपनी का दावा आप इसे आसानी से घरेलू सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं. ये ट्रैक्टर मात्र 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा.

भारत तेजी से उभरती हुई ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका से राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर Tiger Electric लॉन्च किया है. दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस ट्रैक्टर का लुक भी काफी शानदार है. इसकी कीमत एक्स शोरूम में 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह दो टन ट्रॉली के साथ काम करते समय 24.93 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है.
नहीं करेगा ज्यादा आवाज इस ट्रैक्टर का निर्माण भले ही भारत में हुआ हो लेकिन इसे मार्डन टेक्नोलॉजी के साथ यूरोप में डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक टैक्ट्रर को बिना आवाज और बेहतर ड्राइविंग रेंज के मकसद से बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसमें IP6 कंम्पलाइंट 25.5Kwh की क्षमता की नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी का इस्तेमाल किया है.
चार्ज होने में लगेगा कम समय इस ट्रैक्टर में डीजल वाले ट्रैक्टर्स के मुकाबले एक चौथाई से भी कम खर्च आएगा. कंपनी का दावा आप इसे आसानी से घरेलू सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं. ये ट्रैक्टर मात्र 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. अब आपको बार-बार डीजल भरवाने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.
देगा आठ घंटे का बैटरी बैकअप ये ट्रैक्टर किसानों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा. यह दो टन ट्रॉली के साथ काम करते समय 24.93 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ-साथ करीब आठ घंटे का बैटरी बैकअप देगा. कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी मुहय्या करवा रही है, जिसके साथ टाइगर इलेक्ट्रिक को सिर्फ चार घंटे में चार्ज किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें
Honda ने इसलिए बंद की Civic और CR-V की बिक्री, प्रोडक्शन पर भी लगाया ब्रेक Tata Altroz टर्बो भारत में 13 जनवरी 2021 को होगी लॉन्च, इनसे होगी कांटे की टक्करट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

