Sony-Honda Electric Car: दिग्गज टेक कंपनी सोनी और वाहन निर्माता कंपनी होंडा, साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे हैं. जिसे सब ब्रांड अफीला के जरिये बेचा जायेगा. कंपनी अपनी इस कार को पहले यूएस, यूरोप और जापान के बाजार में बेचेगी. उसके बाद इसे भारत में उतारा जायेगा. हाल ही में अपनी इस कार को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इस कार को पेश कर चुकी है. आगे हम इस कार के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.


अफीला डिजायन


इस कार को फ्यूचर कार के तौर पर पेश करने के लिए इसमें तराशे हुआ फ्रंट लुक के साथ, इस कार में नया डैशबोर्ड, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ग्रे इंटीरियर और डुअल-स्क्रीन सेटअप, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), शार्प लाइन के साथ छिपी हुई LED टेललाइट के साथ आकर्षक फ्रंट बंपर देखने को मिलेगा है.


अफीला फीचर्स और पावर रेंज


इस फ्यूचरिस्टिक कार में अडवांस्ड सॉफ्टवेयर सिस्टम के साथ-साथ, क्लाउड बेस्ड सब्सक्रिप्शन सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ADAS लेवल-3 टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है.


इस इलेक्ट्रिक कार के पावर पैक और रेंज के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन, अनुमान के मुताबिक ये कार सिंगल चार्ज में 600 km तक की रेंज देने में सक्षम होगी.


अफीला कीमत


कंपनी इस कार को 2026 में लॉन्च करेगी. तभी इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी दी जायेगी. हालांकि, कंपनी इस कार की बुकिंग 2025 में ओपन कर देगी. अनुमान के मुताबिक, अफीला इस कार की 30 लाख रूपये के आस-पास रख सकती है.


अन्य विकल्प


सोनी और होंडा की इस कार को भारत में टक्कर देने वाली गाड़ियों में टाटा की आने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच और सिट्रोएन की सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक कार प्रमुख हैं.


यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: आज लॉन्च होगी मर्सिडीज की एएमजी ई53 कैब्रियोलेट 4 मैटिक प्लस लग्जरी कार, जानें किससे करेगी मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI