जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेंगी ये लग्जरी कारें, जानें कीमत
भारत में लग्जरी कार के शौकीन लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि तमाम कार निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर टिकी हुई हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण साल 2020 पूरी दुनिया के लिए अच्छा नहीं रहा. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की ग्रोथ भी बुरी तरह प्रभावित हुई. हालांकि साल 2021 की शुरुआत से कार निर्माता कंपनियां लगातार नए प्रोडक्ट को बाजार में उतार रही हैं. आज आपको ऐसी लग्जरी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में एंट्री करेंगी. इन कारों का इंटीरियर और डिजाइन बेहद शानदार है. इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
BMW M3
बीएमडब्ल्यू की कारें दुनियाभर में शानदार डिजाइन और इंटीरियर के लिए जानी जाती हैं. कंपनी इस साल भारत में कई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें BMW M3 शामिल है. कंपनी अपनी इस शानदार कार को इस साल जून में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की कीमत करीब 65 लाख रुपये होने का अनुमान है. यह कार एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें बेहद दमदार इंजन लगाया गया है, जो गजब की स्पीड देने में सक्षम होता है.
Mercedes-Benz S-Class
मर्सिडीज Benz S-Class कार आगामी अप्रैल में लॉन्च हो सकती है. बेहद शानदार डिजाइन वाली इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे कई मायनों में खास बनाते हैं. यह कार सुपर लग्जरी होगी, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस कार में बेहद दमदार इंजन दिया गया है.
Land Rover Range Rover Sport 5.0 SVR
लैंड रोवर की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है. यही कारण है कि कंपनी भारतीय बाजार पर खास नजर रखती है. यह कार देखने में बेहद आकर्षक है. कंपनी इस कार को दिसंबर 2021 में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. यह कार शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ बाजार में उतारी जाएगी.
अगर कम बजट वाली सनरूफ कार खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन