PUC Certificate In Delhi: दिल्ली में जल्द ही गाड़ियों के लिए वैलिड प्रदूषण प्रमाणपत्र पहले से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि ग्राहकों को ईंधन खरीदने के लिए एक वैलिड पीयूसीसी की आवश्यकता होगी. उसके बगैर वाहन चालक पेट्रोल नहीं खरीद पाएगा. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह नीति दिल्ली में वाहन प्रदूषण को रोकने में मदद करेगी. सरकार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ऐसा करने जा रही है.
समय-समय पर होगी जांच
अब वाहन मालिकों को अपना पीयूसीसी ईंधन पंप पर ले जाना होगा. बयान में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी नीति है. खासकर सर्दियों में दिल्ली सहित उत्तर भारत गंभीर वायु प्रदूषण का सामना करता है. इस नीति के लागू होने से, वाहनों के लिए ईंधन स्टेशन पर उनका पीयूसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य होगा. इस प्रकार राज्य में वाहनों के प्रदूषण स्तर को समय-समय पर जांचा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
रेडियो-फ्रीक्वेंसी पहचान प्रणाली जैसी तकनीक का उपयोग
इसके अलावा सरकार नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने और वाहन या पेट्रोल पंप मालिकों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कई प्रौद्योगिकी-आधारित उपायों को शुरू करने की भी योजना बना रही है. हालांकि, इसका ब्योरे फिलहाल नहीं है कि सरकार इसके लिए क्या-क्या करने जा रही है. उम्मीद है कि सरकार रेडियो-फ़्रीक्वेंसी पहचान प्रणाली जैसी तकनीक का उपयोग शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
पेट्रोल पंपों पर 500 टीम तैनात
दिल्ली सरकार ने हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स स्कीम, 2021 का मसौदा भी जारी किया है. इसी तरह, सरकार ने पहले भी दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति पेश की थी, जिसका उद्देश्य 2024 तक कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन हिस्सेदारी को 25% तक बढ़ाना है. यह नीति अगस्त 2020 में शुरू की गई थी. कुछ समय बाद अक्टूबर में दिल्ली सरकार ने पीयूसी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया और इस उद्देश्य के लिए पेट्रोल पंपों पर लगभग 500 टीमों को तैनात किया.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI