क्या फ्यूचर में गाड़ी चलाने के लिए नहीं पड़ेगी ड्राइवर की जरूरत? एलन मस्क बना रहे प्लान
Elon Musk Driverless Robotaxi: स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सामने रोबोटैक्सी और रोबोवेन की झलक पेश की है. वहीं टेस्ला के सीईओ ने अपने इन व्हीकल्स की टेस्ट ड्राइव भी लोगों को दिखाई.
Elon Musk Robotaxi Price: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ड्राइवरलेस कार की टेस्टिंग दुनिया के सामने की. We Robot, नाम के इवेंट में एलन मस्क ने रोबोटैक्सी की झलक दिखाई. साथ ही मस्क ने इस रोबोटैक्सी में सफर भी किया. ये कार सिल्वर क्रोम कलर में लोगों के सामने पेश की गई. इस रोबोटैक्सी को इंडक्शन के जरिए चार्ज करने का फीचर दिया गया है. वहीं इस ड्राइवरलेस कार में नेविगेशन के लिए AI का इस्तेमाल किया गया.
एलन मस्क ने लॉस एंजिल्स में हुए इस इवेंट में बताया कि इस रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन साल 2027 से पहले शुरू किया जा सकता है. वहीं इस ड्राइवरलेस कार की कीमत 30 हजार डॉलर से कम हो सकती है. भारतीय करेंसी में बदलने पर ये कीमत 25 लाख रुपये के करीब है. हालांकि अभी एलन मस्क को इस कार के प्रोडक्शन के लिए अप्रूवल लेना बाकी है.
एलन मस्क का 'फ्यूचर प्लान'
टेस्ला के सीईओ ने रोबोटैक्सी के लॉन्च के दौरान कहा कि अगर हम आज के ट्रांसपोर्ट को देखें तो लॉस एंजिल्स में 3 घंटे ट्रैफिक में गाड़ी चलाना हम एक आम बात के तौर पर ले लेते हैं. लेकिन इसमें हमारा काफी समय जाता है. लेकिन ड्राइवरलैस कार के साथ आप अपने उस समय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलन मस्क का प्लान है कि ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को पूरी तरह से ड्राइवरलेस कर दिया जाए. बता दें कि एलन मस्क की इस रोबोटैक्सी में न तो कोई स्टीयरिंग व्हील लगा है और न ही पैडल्स दिए गए हैं.
Robovan में एक साथ बैठेंगे 20 लोग
एलन मस्क ने रोबोटैक्सी के साथ ही रोबोवेन को भी दुनिया के सामने रखा. इस रोबोवेन में एक साथ 20 लोग सफर कर सकते हैं. टेस्ला के सीईओ ने बताया कि इस रोबोवेन में सफर करने के लिए 10 से 15 सेंट्स खर्च करने होंगे. रोबोटैक्सी की तरह ही रोबोवेन में भी स्टीयरिंग व्हील नहीं दिया गया है. इस रोबोवेन में सफर करने पर ऐसा अनुभव होता है कि आप जमीन से कुछ ऊपर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Bajaj: 16 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही नई Pulsar? दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को देगी कड़ी टक्कर