Bike Maintenance: टू व्हीलर और या फोर व्हीलर, दोनों ही रेगुलर सर्विस मांगते हैं. अगर आपके पास बाइक है तो यह जरूरी है कि समय-समय पर उसके पार्ट्स की जांच, साफ-सफाई और सर्विसिंग करें. बाइक के कुछ पार्ट्स बहुत संवेदनशील होते हैं और विशेष देखभाल मांगते हैं. आपकी बाइक की सेहत इस पर बहुत निर्भर करती है कि आप इन पार्ट्स की देखभाल कैसे करते हैं. इन पार्ट्स की देखभाल के लिए आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं. अगर आप इन्हें नियमित रूप से फॉलो करते हैं तो आपकी बाइक सालों साल कोई परेशानी नहीं आएगी. 


बाइक की चेन



  • बाइक की चेन को समय-समय पर साफ करते रहें.

  • चेन पर लगी मिट्टी को सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ करें.

  • इस बात का ध्यान रखें कि चेन को कभी भी पानी से ना धोएं. ऐसा करने से चेन पर जंग लग सकता है.

  • चेन को बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीला कभी ना रखें.

  • चेन की जांच समय-समय पर मैकेनिक से कराते रहें.


एयर फिल्टर



  • एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें.

  • तय वक्त पर इसे जरूर बदलें.


बैटरी



  • बैटरी को समय-समय पर साफ करते रहें.

  • बैटरी में अगर लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें.

  • बाइक ज्यादा नहीं चलती तो बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना जरूरी है.


टायर



  • टायर की कंडिशन और एयर प्रेशर का ध्यान रखें.

  • व्हील बैलेंसिंग नियमित अंतराल पर कराते रहें.

  • बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल कभी ना करें.


क्लच



  • क्ल्च का सही एडजस्टमेंट जरूरी है.

  • क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें.

  • क्लच में फ्री प्ले रखें ताकि बाइक चलाते वक्त क्लच दबाकर ना रहें.


 इंजन



  • इंजन की नियमित रूप से सर्विसिंग जरूरी है. कार्बुरेटर और वॉल्व की सफाई जरूर कराएं.

  • कार्बुरेटर को हर 1500 किलोमीटर के बाद साफ करना चाहिए.

  • स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें.

  • 4-स्ट्रोक बाइक में हर 1500 किलोमीटर के बाद स्पार्क प्लग को बदलना चाहिए.


इंजन ऑयल



  • बेहतर इंजन ऑयल जहां इंजन की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है बल्कि इंजन की लाइफ भी बढ़ाता है.

  • हमेशा अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें और एक निश्चित समय के बाद इसे बदल ले.

  • इंजन ऑयल के लेवल को हमेशा चेक करें.

  • इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो. इस बात की जांच करते रहे.

  • गंदे इंजन ऑयल के साथ बाइक न चलाएं. इससे माइलेज इंजन की लाइफ और परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.


यह भी पढ़ें:


Ola Electric Scooter का लॉन्चिंग से पहले ही दिखा जबरदस्त क्रेज, एक हजार शहरों से मिली बुकिंग


Tips: कार में लगातार AC चलाने से माइलेज पर पड़ता है फर्क? जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI