Triumph Speed 400 and Scrambler 400X: ट्रायम्फ ने हाल ही में अपनी दो नई बाइक, ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को लंदन में ग्लोबली पेश किया है. ये अपकमिंग बाइक बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी के साथ तैयार की जाएंगी, इनका निर्माण भारत में ही होगा. कंपनी ने अपनी दोनों बाइक के लिए आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग शुरू कर दिया है, वहीं कीमतों का खुलासा 5 जुलाई, 2023 को होगा.
स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स : बुकिंग और एक्सपेक्टेड कीमत
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की बुकिंग ट्रायम्फ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2,000 रुपये के रिफंडेबल टोकन अमाउंट से कर सकते हैं. लॉन्च होने के बाद स्पीड 400 भारत में सबसे किफायती ट्रायम्फ मोटरसाइकिल होगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3 लाख रुपये होने की उम्मीद है. वहीं बात करें स्क्रैम्बलर 400 एक्स की तो नियो-रेट्रो रोडस्टर की तुलना में थोड़ा महंगी होगी.
स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स : इंजन और गियरबॉक्स
बजाज-ट्रायम्फ की स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स दोनों मोटरसाइकिलों में एक 398cc, DOHC आर्किटेक्चर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000 RPM पर 39.5 bhp और 6,500 RPM पर 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी देखने को मिलेगा.
स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स : हार्डवेयर और फीचर्स
ट्रायम्फ की इन नई 400cc मोटरसाइकिलों में 43 मिमी अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों पाहियों में डिस्क ब्रेक मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो, ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
किससे होगा मुकाबला?
इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइक और केटीएम 390 से होगा जिसमें एक 373.4cc का इंजन मिलता है, जो 42.9 बीएचपी पॉवर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें :- जून 2023 में घटी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री, फिर भी कंपनी ने बेच डाली चार लाख से ज्यादा गाड़ियां
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI