नई दिल्ली: अप्रैल में कारों की बिक्री शून्य रहने के बाद मई में भी बिक्री में 84.65% की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में कारों की बिक्री को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कार निर्माता कंपनियों ने बैंकों और NBFC के साथ मिलकर अनोखे ऑफर्स की भरमार कर दी है. इन ऑफर्स का मकसद है कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को कार खरीदने के लिए प्रेरित किया जा सके. ऑफर्स की अगर बात करें तो ऐसे-ऐसे ऑफर्स हैं जिनके बारे में पहले आपने नहीं सुना होगा.
क्या हैं ऑफर्स?
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर तमाम कार कंपनियां अपने ऑफर्स लेकर बाजार में उतर चुकी हैं. कोई कंपनी लोन की किश्तें चुकाने के लिए 8 साल तक का वक़्त ग्राहकों को दे रही है, तो कोई कंपनी शुरुआती 6 महीनों में कम EMI चुकाने के विकल्प दे रही है. किसी स्कीम में कार की ऑन रोड कीमत की 100 फीसदी तक फाइनेंसिंग हो रही है तो किसी स्कीम में हर साल ग्राहक किन्हीं 3 महीनों के लिए कम EMI चुकाने के विकल्प ले सकते हैं.
मारुति सुजुकी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने HDFC बैंक के साथ मिलकर कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कुछ आकर्षक स्कीम लांच की हैं. इन स्कीम्स का मकसद है कि ग्राहकों को कम से कम डाउन पेमेंट देना हो और EMI भी कम रहे.
स्टेप अप प्लस बैलून स्कीम- इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 7 साल यानी 84 महीनों की EMI के लिए 1,111 रुपये प्रति लाख देने होंगे.
899 स्कीम- इस स्कीम के तहत नौकरीपेशा लोगों को शुरुआती 6 महीनों तक और स्वरोजगार करने वालों को शुरुआती 3 महीनों 899 रुपये प्रति लाख के हिसाब से EMI देनी होगी.
फ्लेक्सी EMI- इस स्कीम में लोन की अवधि में ग्राहक हर साल 3 EMI कम चुकाने के विकल्प चुन सकते हैं.
हुंडई मोटर इंडिया
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी कई आकर्षक फाइनेंस स्कीम लेकर बाजार में उतर चुकी है.
लो EMI स्कीम- हुंडई के सभी मॉडल्स की कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ये स्कीम है. ग्राहक शुरुआती 3 महीनों के लिए कम EMI का विकल्प चुन सकते हैं और बाकी किश्त 3, 4 या 5 साल की किश्तों में चुका सकते हैं.
स्टेप अप स्कीम- इस स्कीम में ग्राहक पहले साल 1234 रुपये प्रति लाख के हिसाब से EMI दे सकते हैं. दूसरे साल से EMI हर साल 11% की दर से हर साल बढ़ती रहेगी. यह स्कीम भी हर हुंडई मॉडल पर लागू होगी.
बैलून स्कीम- यह स्कीम हुंडई के सभी मॉडल्स की खरीद पर लागू होगी. इस स्कीम के तहत जो ग्राहक शुरुआत में कम एमआई देना चाहते हैं और बाद में ज्यादा ईएमआई दे सकते हैं यह उनके लिए है. इस स्कीम में पहले महीने से लेकर 59वें महीने तक ग्राहकों को सामान्य से लगभग 14 फ़ीसदी कम ईएमआई देनी होगी. इस स्कीम में आखरी ईएमआई में लोन के कुल अमाउंट का 25 फ़ीसदी पैसा देना होगा.
सबसे लंबी अवधि की स्कीम- यह स्कीम उन ग्राहकों के लिए है जो हर महीने कम ईएमआई देना चाहते हैं लेकिन ज्यादा समय तक चुकाना चाहते हैं. इस स्कीम के तहत ग्राहक 8 साल के लिए कार फाइनेंस की स्कीम ले सकते हैं.
कम डाउन पेमेंट स्कीम- इस स्कीम के तहत हुंडई की चुनिंदा कारों को खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा मिलेगा. इस स्कीम के तहत ग्राहक कम से कम डाउन पेमेंट देकर हुंडई की कारों पर 100 फ़ीसदी तक के फाइनेंस का फायदा उठा सकते हैं.
दूसरे ऑफर्स
इसी तरह टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न फाइनेंस स्कीम में लेकर बाजार में उतर चुकी है. टाटा की टियागो खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक विशेष फाइनेंस स्कीम लांच की गई है जिसमें ग्राहक शुरुआती छह महीनों के दौरान सिर्फ 5000 रुपये की मासिक किस्त पर कार खरीद सकते हैं. इसके बाद EMI हर साल अगले 5 साल तक बढ़ती रहेगी.
इसके अतिरिक्त टाटा मोटर्स करना वॉरियर्स को विभिन्न कारों पर 45000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दे रही है. इसी तरह से महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपने विभिन्न मॉडल्स पर अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर बाजार में आ चुकी है. कुल मिलाकर सभी कार कंपनियों की कोशिश है कि इन आकर्षक फाइनेंस स्कीम के जरिए ग्राहकों को कार खरीदने के लिए प्रेरित किया जा सके.
मारुति सुजुकी की नई Celerio आएगी 1.0 पेट्रोल इंजन के साथ, Hyundai की इस कार होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI