Sporty Cars: ये हैं भारत की 3 सस्ती स्पोर्टी कारें, देखें कीमत और खूबियां
अगर आप भी नई स्पोर्टी लुक वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो दस लाख रुपए के अंदर आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है, इन तीन कारों में से एक विकल्प चुन सकते हैं.
Affordable Powerful Cars: भारतीय लोगों को स्पोर्ट्स कारें बहुत पसंद आती हैं. इस कारण यहां लंबोर्गिनी और फरारी जैसी कई कंपनियों के शोरूम हैं. लेकिन इन कारों की कीमत बेहद ज्यादा होने के कारण इनकी उतनी अधिक बिक्री नहीं होती है. हालांकि देश में कुछ सस्ती स्पोर्ट्स कारें भी मौजूद हैं, जो अपने दमदार इंजन के साथ स्पोर्टी फीलिंग देती हैं. अगर आपको भी ऐसी कारें पसंद हैं तो आपकी यह इच्छा मात्र 8 लाख रुपये में पूरी हो सकती है. देखिए इन कारों की लिस्ट.
Hyundai Grand i10 Nios Turbo
ग्रैंड आई10 निओस टर्बो में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100 PS की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. साथ ही ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. यह एक बहुत ही शानदार स्पोर्ट्स कार है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.02 लाख रुपये से शुरू होती है.
Tata Altroz iTurbo
टाटा अल्ट्रोज़ आईटर्बो एक स्पोर्टी हैचबैक कार है. इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 110 PS की पावर और 140 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. इस कार में शानदार फीचर्स के साथ सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दिया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये है.
Hyundai i20 N Line
हुंडई अपनी हैचबैक कार i20 को एन लाइन के रुप में स्पोर्टी वेरिएंट के तौर पर पेश करती है. Hyundai i20 Nline में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस कार में स्पोर्टियर एक्सटीरियर, इंटीरियर और डुअल एग्जॉस्ट के साथ चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है.