नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया ने अपने नए एंट्री लेवल ओपन एंड फुल फेस हेलमेट लॉन्च किए है जोकि भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे हल्के वजन वाले हेलमेट हैं.


नए लॉन्च हुए हेलमेट इटली में सबसे अच्छे डिज़ाइनर (एक्सटेक डिजाइन) के साथ डिज़ाइन किए गए हैं. इसमें लगे पॉली कार्बोनेट वाइजर्स को एंटी-स्क्रैच कोटिंग दी गई है जिससे ये बेहतर और लम्बे समय तक चलते हैं.


दोनों हेलमेट के वजन की बात करें तो SBH 20 ZIP और SBH 2 WIZ  का वजन 800 ग्राम है.हेलमेट में माइक्रो मीट्रिक बकल दिए हैं जोकि ईसीई 22.05 मानकों को पूरा करते हैं. इसके अलावा, इन हेलमेट के वाइजर के लिए क्विक रिलीज मैकेन्जिम भी दिया गया है.


डेली इस्तेमाल के लिए ये दोनों हेलमेट काफी बेहतर साबित होंगे. इनका कम वजन होने की वजह से ज्यादा देर इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं हेलमेट में लगे बड़े वाइजर की मदद से बेहतर विजिबिलिटी मिलती है, जिससे राइडर को टू-व्हीलर चलाते समय कोई दिक्कत नहीं होती.


सबसे खास बात यह है कि स्टीलबर्ड पॉली कार्बोनेट को एंटी-स्क्रैच कोटिंग के साथ ऑफर  करता है जो आईएसः 9973 मानदंडों के अनुरूप है, जो सभी हेलमेटों में मजबूती और अधिक सुरक्षा ऑफर करता है।


साइज़ और कीमत


स्टीलबर्ड SBH 20 ZIP में 580एमएम (मीडियम), 600 मिमी (लार्ज) मिलते हैं जबकि SBH 2 WIZ हेलमेट 3 साइज़, 560 मिमी (स्मॉल) 580 मिमी (मीडियम) और 600 मिमी (लार्ज) में नॉन पेंटेंड कलर्स (डेशिंग) में उपलब्ध हैं.  दोनों हेलमेट की कीमत 849 रुपये से शुरू होती है.


मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद देश में हेलमेट की मांग में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन कुछ पैसे बचाने के लिए लोग आज भी घटिया और नकली हेलमेट खरीद रहे हैं जोकि सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हैं. इसलिए हमेशा असली ISI मार्क हेलमेट ही खरीदना और पहनना चाहिये.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI