Helmet with Bluetooth: देश में बाइक या टू व्हीलर चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य होता है. हेलमेट आपको सुरक्षा प्रदान कराता है. साथ ही ये आपको चालान से भी बचाता है. बाजार में कई तरह के हेलमेट उपलब्ध हैं जिनकी रेंज 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक जाती है. लेकिन क्या आपने ब्लूटूथ और एलईडी वाला हेलमेट देखा है. जी हां दरअसल आज हम आपको ऐसे ही कमाल के हेलमेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें ब्लूटूथ और एलईडी के साथ कई फीचर्स मिल जाते हैं.


क्या है खासियत


दरअसल यह स्टीलबर्ड (Steelbird) SBA 8 BT हेलमेट है. यह एक फ्लिप-अप हेलमेट है जिसे ऊपर भी किया जा सकता है. इसके साथ ही इसे हाईटेक हेलमेट भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए हुए हैं. बाजार में इस हेलमेट की कीमत करीब 3999 रुपये है. वहीं यह आपको कई तरह की मुसीबतों से भी बचाता है.


देता है सुरक्षा


स्टीलबर्ड का यह हेलमेट ISI प्रमाणित है जिसका मतलब है कि ये हेलमेट सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करता है. इसके अलावा ये हेलमेट हाई क्वालिटी ABS शेल से तैयार किय गया है जो आपको सामने या कई ओर से होने वाली टक्कर से बचाता है.


इतना ही नहीं इस हाईटेक हेलमेट में मल्टी-डेनसिटी EPS लाइनिंग भी प्रदान कराई गई है जो एक्सीडेंट के दौरान होने वाले झटकों से भी आपको सेफ रखता है.


बेहद आरामदायक


इन सभी के अलावा यह एक आरामदायक हेलमेट है. इस नए हेलमेट में एयर चैनल के साथ मल्टीपल वेंट्स भी उपलब्ध कराए हैं जो आपको फ्रेश हवा प्रदान करता है. वहीं इस हेलमेट में हवादार पैडींग की गई है जो आपको लंबे सफर में भी एक आरामदायक राइड देने में सक्षम है. इसके अलावा इस हेलमेट को साफ करना भी आसान है.


यूनिक डिजाइन


इस स्टीलबर्ड हेलमेट का डिजाइन काफी यूनिक है. कंपनी ने इसमें फ्लिप अप की सुविधा दी है यानी आप हेलमेट को बिना उतारे ही पानी और कोल्ड ड्रिंक पी सकते हैं. इसके अलावा इस हेलमेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जो आप लंबे सफर में गाने सुनने में मदद करता है और आपको बोरियत से भी दूर रखता है. साथ ही इस हेलमेट में एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं जो रात के समय में आपको एक अलग लुक प्रदान करती है.


यह भी पढ़ें: Driving Licence: बनवाना है ड्राइविंग लाइसेंस तो इन बातों का रखें ध्यान, तुरंत हो जाएंगे पास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI