भले ही टाटा की नैनो कार बाजार में कमाल ना करा पाई हो मगर उद्योगपति रतन टाटा को आज भी उस पर गर्व है. रतन टाटा ने नैनो कार को बाजार में उतारने के पीछे एक परिवार के लिए सुरक्षित यात्रा की कल्पना बताई. उन्होंने कहा कि बारिश में एक बाइक पर चार लोगों की यात्रा ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. उद्योगपति रतन टाटा ने अपने इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की.
रतन टाटा ने बताया क्यों नैनो पर गर्व है
इंटरव्यू में उनसे जब ये पूछा गया कि नैनो कार को उतारने के पीछे उनकी क्या मंशा थी ? क्यों उन्होंने नैनो को लॉन्च करने में इतनी दिलचस्पी और ऊर्जा खपाई? यहां तक कि सपने को साकार करने के लिए उन्होंने क्यों रिस्क मोल लिया? दस साल पहले के बारे में उनकी सोच क्या है? इन सवालों के जवाब देते हुए 82 वर्षीय रतन टाटा ने कहा, "जिस वक्त हमने नैनो कार लॉन्च की उस वक्त लागत बहुत ज्यादा थी. लेकिन खुद से मेरा वादा था जिसे मैंने पूरा किया. 10 साल पीछे मुड़कर देखता हूं तो आज भी मुझे नैनो पर गर्व होता है."
काम के प्रति समर्पण के कारण शादी संभव नहीं हुई
रतन टाटा कहते हैं कि उन्होंने चार लोगों को एक बाइक पर बरसात में जाते हुए देखा था. और उसी वक्त से उन्होंने दृढ़ निश्चय कर लिया कि एक परिवार के लिए सुरक्षित और सस्ती कार तक पहुंच को संभव बनाया जाए. 10 साल पहले टाटा नैनो को बड़े ही तामझाम और तड़क भड़क के साथ बाजार में उतारा गया था. मगर उम्मीद के मुताबिक ग्राहकों की आकाक्षाओं पर कार पूरा नहीं उतर सकी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तकनीकी खामी था. रतन टाटा ने अपनी शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि जिंदगी में कई बार उन्हें इसका मौका मिला लेकिन काम के प्रति समर्पण के कारण ये संभव नहीं हो सका.
इटली से भारत आए 15 सैलानियों में कोरोना पॉजिटिव, सभी को ITBP कैंप में भेजा गया
सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टो करेंसी में व्यापार की इजाजत दी, RBI के 2018 के बैन के आदेश को किया रद्द
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI