SUV Under 10 Lakh: भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड बढ़ती जा रही है. ये एसयूवी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का छोटा वर्जन होती हैं. इन एसयूवी की डिमांड के चलते कई ऑटोमेकर्स इस सेगमेंट में कई नई कार लॉन्च कर रहे हैं. भारत में इस तरह की एसयूवी के कई मॉडल शामिल हैं, जिनमें टाटा और किआ से लेकर हुंडई और महिंद्रा की कारें भी आती हैं. चलिए भारत में मिलने वाली 10 लाख रुपये की रेंज की एसयूवी के बारे में जानते हैं.


टाटा नेक्सन (Tata Nexon)


टाटा नेक्सन साल 2017 में लॉन्च की गई थी. इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है. ये कार पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ आती है. टाटा की इस कार के टोटल 100 वेरिएंट्स मार्केट में आ चुके हैं. ये कार पांच रंगों में मार्केट में है. इस कार में R16 अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.



किआ सोनेट (Kia Sonet)


किआ सोनेट एक 5-सीटर कार है. ये कार दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. गाड़ी में फ्रंट फेसिया AC वेंट्स लगे हैं. इसके साथ ही फुली डिजिटल क्लस्टर भी लगा है. इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट नेविगेशन सिस्टम दिया गया है. किआ सोनेट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.



हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)


हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करती है. ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में एक पेट्रोल डीजल का ऑप्शन मिलता है. साथ ही ये कार 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ भी आती है. इसके साथ ही हुंडई की गाड़ी में डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. ये एक 5-सीटर कार है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से शुरू है.



महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)


महिंद्रा XUV 3XO भी तीन पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 82 kW की पावर मिलती है और 200 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इस इंजन से 96 kW की पावर मिलती है और 230 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार 1.5-लीटर टर्बो डीजल के ऑप्शन के साथ आती है. इस डीजल इंजन से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.



यह भी पढ़ें


Rolls-Royce को लेकर छिड़ी जंग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, क्या इस कार के लिए हो जाएगा शाही जोड़े का तलाक?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI