(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लेटेस्ट फीचर से लैस निसान सबकॉम्पैक्ट SUV 21 अक्टूबर को होगी लांच, इस कार से है मुकाबला
निसान मैग्नाइट का मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 से होगा. ये सभी कारें कॉम्पैक्ट एमयूवी की रेंज में हैं.
निसान इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को 21 अक्टूबर को लॉन्च करने का ऐलान किया है. निसान मैग्नाइट कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है. कंपनी निसान मैग्नाइट का ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है. इस कार की ब्रिकी भारत में अगले साल की शुरुआत में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निसान मैग्नाइट की कीमत भारत में 6 लाख रुपये हो सकती है.
निसान मैग्नाइट के फीचर्स
निसान मैग्नाइट का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है. इसमें बोल्ड एक्सटीरियर और इंटीरियर है. फ्रंट में एक लार्ज ग्रिल दी गई है जो कार को दमदार लुक देती है. टेस्ट मॉडल को स्पोर्टी एलईडी हेड लैंप दिए गए हैं. इसके रियर में आकर्षक टेल लाइट दिए गए हैं. निशान मैग्नाइट को CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर रेनाल्ट ट्राइबर को तैयार किया गया है. इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, 8 इंच की स्क्रीन, कनेक्टिविटी तकनीक और क्रूज कंट्रोल की भी सुविधा है.कारवाले डॉट कॉम के अनुसार निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर, नैचुरली-अस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. पहले वाले को ऑटोमैटिक और दूसरे वाले इंजन को सीवीटी के साथ ऑफ़र किया जा सकता है.
इस कार से होगा मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला किया सोनेट से होगा. पिछले महीने ही किआ सोनेट भारत में लांच हुई थी. किआ मोटर्स इंडिया ने पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी-सोनेट भारत में सितंबर में लॉन्च किया. सोनेट का इंट्री-लेबल एचटीई स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 5एमटी वेरिएंट की पैन इंडिया एक्स शोरूम कीमत 671000 रुपये है. सोनेट को 17 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें दो पेट्रोल इंजन, दो डीजल इंजन, पांच ट्रांसमिशंस और दो ट्रिम लेवल-टेक लाइन और जीटी-लाइन हैं.
कंपनी ने कहा है कि इसने अपने नए कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अब तक 25 हजार से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है. इसके अलावा निसान मैग्नाइट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 से होगा. ये सभी कारें कॉम्पैक्ट एमयूवी की रेंज में हैं.
इस दिवाली SUV कार खरीदने का प्लान है, तो ये हैं 5 बेस्ट सेलिंग SUV कार
New Mahindra Thar Review: जानें नई महिंद्रा थार में क्या है खास, पुराने मॉडल से कितनी है अलग