कारों में सनरूफ (खुली छत) फीचर किसी भी कार के डिजाइन और लुक्स को बेहतरीन बना देता है. अभी तक ये फीचर सिर्फ लग्जरी कारों में ही होता था लेकिन अब कुछ बजट कारों में भी ये फीचर गया है. कुछ ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां सी सेगमेंट और बी सेग्मेंट कारों में भी ये फीचर देने लगी हैं.


Hyundai Verna


Hyundai  अपनी कारों को खास फीचर्स देने के लिए जानी जाती है.Hyundai Verna में भी यह फीचर दिया गया है.Verna के टॉप मॉडल में ये फीचर आता है.Verna इतनी मंहगी कार भी नहीं है जो सनरूफ फीचर के साथ आती है. Verna  के सनरूफ सेगमेंट की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू है.


Ford Ecosport


Ford Ecosport एक बेहतरीन suv कार है जो सनरूफ फीचर के साथ आती है. इस कार में 1.5 लीटर का ड्रैगन इंजन दिया गया है. सनरूफ फीचर वाले वर्जन की कीमत 11.37 लाख रुपये है.


Honda City


Honda City के सनरूफ वेरिएंट की कीमत 11.54 लाख रुपये से शुरू है. शुरू होती है. Honda City में  इलेक्ट्रिकली एडस्टेबल सनरूफ का फीचर दिया गया है.Honda City  पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है.


Hyundai Creta


Hyundai Creta में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. जो कि कार को बेहतरीन बनाता है.Hyundai Creta में सनरूफ वर्जन भी उपलब्ध है. बता दें कि सररूफ वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है.


Tata Nexon


Tata Motors ने Nexon XZ + (S) हाल हीं में भारत में लॉन्च की है. इस कार में भी सनरूफ फीचर है. इस कार में बहुत सारे नए- नए फीचर्स दिए गए हैं. भारत में पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख (एक्स-शोरूमरुपये है.


ये भी पढ़ें-



Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है दो नई कारें, मिलेंगे दमदार इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI