Sunroof Cars: इन गाड़ियों में कम कीमत में मिलता है सनरूफ, माइलेज भी जबरदस्त
भारतीय मार्केट में सनरूफ गाड़ियों का खूब क्रेज रहता है. ऐसे में लोग कम कीमत में सनरूफ से लैस गाड़ियों की डिमांड करते हैं. हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बेहतरीन सनरूफ कार्स मानी जाती हैं.
![Sunroof Cars: इन गाड़ियों में कम कीमत में मिलता है सनरूफ, माइलेज भी जबरदस्त Sunroof cars in low price maruti suzuki grand vitara mahindra xuv 3xo kia seltos hyundai creta mileage engine price features know here Sunroof Cars: इन गाड़ियों में कम कीमत में मिलता है सनरूफ, माइलेज भी जबरदस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/8fa3a444b630a30284d7d1ed889c3a891720418753729208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunroof Cars: बाजार में सनरूफ वाली गाड़ियों को एक अलग ही महत्व दिया जाता है. ज्यादातर लोग सनरूफ वाली गाड़ियों को काफी पसंद करते हैं. कार में सनरूफ लोगों को एक अलग फील प्रदान करती है. वहीं लंबे सफर में लोग सनरूफ का काफी बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सनरूफ वाली कारों की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. आइए जानते हैं मार्केट में कम कीमत में उपलब्ध सनरूफ वाली गाड़ियों के बारे में.
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कंपनी की बेहतरीन कार है जिसमें सनरूफ मिलता है. यह एक हाइब्रिड एसयूवी है यानी ये पैट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पर चलने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार यह कार 27.97 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है.
वहीं इस कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर के साथ एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलता है. इसके अलावा कार में एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है. वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 20.09 लाख रुपये तक जाती है.
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे दमदार और मजबूत एसयूवी मानी जाती है. इस एसयूवी में सनरूफ मिलता है. वहीं यह कार पैट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ बाजार में मौजूद है. कंपनी के अनुसार यह एसयूवी 21.8 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है. हुंडई क्रेटा में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. कंपनी की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक जाती है.
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को कंपनी ने इसी अप्रैल में भारत में लॉन्च किया है. यह कंपनी की बजट फ्रेंडली एसयूवी मानी जाती है. इस कार में भी कंपनी ने सनरूफ प्रदान कराया है. महिंद्रा ने इस एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन प्रदान कराया है.
वहीं इसमें 1.2 लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल के साथ एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मौजूद है. कंपनी के अनुसार यह कार 21.2 किमी का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल, 10.25 इंच डिस्प्ले के साथ डुअल जोन एसी जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.
कार में एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है. वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Seltos
किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में शुमार सेल्टॉस में भी सनरूफ मिल जाता है. किआ सेल्टॉस में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ एक 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मौजूद है. इसके अलावा यह कार 20.7 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.
साथ ही कार में डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मौजूद है. सेफ्टी के लिए किआ सेल्टॉस में 6 एयरबैग भी उपलब्ध कराए गए हैं. कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20.35 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Two Wheelers: देश में जल्द लॉन्च होंगे ये टू व्हीलर, Royal Enfield से लेकर BMW तक शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)