Cars Under 12 Lakh Rupees: कार खरीदते समय लोगों को दो बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. एक कार की कीमत और दूसरा गाड़ी के फीचर्स. लोगों को खुली गाड़ी में घूमने का काफी शौक होता है. इसके लिए बाजार में सनरूफ फीचर वाली कार आ रही हैं. वहीं अब एक आम आदमी भी सनरूफ फीचर वाली कार को खरीद सकता है. इस तरह की कार 12 लाख रुपये की रेंज में भी आ रही हैं. इन गाड़ियों में टाटा, मारुति सुजुकी और महिंद्रा के दमदार और लेटेस्ट मॉडल शामिल हैं.
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच के 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. इस कार के दरवाजों को 90-डिग्री तक खोला जा सकता है. टाटा की कार में वॉयस असिस्टेड सनरूफ का फीचर दिया गया है. इस कार में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है. टाटा की इस कार में बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए 4 स्पीकर और दो ट्विटर्स को भी इंस्टॉल किया गया है. टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू है.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO ने हाल ही में भारतीय बाजार में एंट्री ली है. इस कार में तीन इंदन के ऑप्शन दिए गए हैं. इस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल का इंजन मिलता है जिससे 82 kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं इसके 1.2-लीटर TDGi पेट्रोल से 96 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क मिलता है और 1.5-लीटर टर्बो डीजल से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
महिंद्रा की इस कार में 940 mm*870 mm का स्काईरूफ भी दिया गया है. साथ ही Harman Kardon का ऑडियो सिस्टम भी इस कार में लगा है. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
मारुति सुजुकी ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया है. साथ ही इस कार में हेड अप डिस्प्ले भी लगा है. कार के अंदर 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी दिया गया है. इस कार को आप अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. ब्रेजा एक स्मार्ट हाइब्रिड कार है.
इस कार के इंजन की बात करें, तो इस कार में K15C 1462cc का इंजन लगा है, जिसके पेट्रोल मोड में 6,000 rpm पर 100.6 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.0 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Bajaj CNG Bike: दुनिया की पहली CNG बाइक की लॉन्च डेट कंफर्म, बजाज ला रही गेमचेंजर मोटरसाइकिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI