Sunroof Car Safety: कार की सनरूफ से सिर बाहर निकालते समय हाथ में पकड़ लें 1000 रुपए या जेल जाने को रहें तैयार
Sunroof Car Disadvantage: सनरूफ ओपन कर सिर बाहर निकलने से कोई पेड़ या पत्थर जैसी चीज कहीं से आकर आपको चोटिल कर सकती है. पतंग का मांजा या बिजली का लटकता हुआ तार आपके गले में फंस सकता है.
Sunroof Cars in India: भारत में इस समय एसयूवी कारों का क्रेज जोर पकड़े हुए है. कार के शौकीन एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर वाली कारों को लेना पसंद कर रहे हैं. जिसमें सनरूफ फीचर भी शामिल है, ताकि लोग अच्छे मौसम में इसका आनंद ले सकें. लेकिन ये फीचर्स जितना आनंद देता है, कभी-कभी उतना ही खतरनाक भी साबित होता है. कभी खुद के लिए तो कभी दूसरों के लिए. इसलिए अब सनरूफ को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है.
चलती कार में सनरूफ ओपन करना है खतरनाक
कई बार ऐसा देखा जा सकता है कि लोग चलती कार में अपने बच्चों को सनरूफ ओपन करके खड़ा कर देते हैं. कई बार बड़े लोग भी कार के इस फीचर का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं. जो न केवल आपके या आपके बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, बल्कि आपके आस-पास खासकर आपके पीछे चल रहे लोगों के लिए भी काफी नुकसानदायक हो सकता है. सनरूफ से सिर बाहर निकालकर चलने के दौरान की कई ऐसी घटनाएं आती रहती हैं. जिनसे लोगों को सबक लेना चाहिए.
भरना पड़ सकता है चालान
चलती कार में सनरूफ खोलकर खुद अपनी या अपनी वजह से किसी और को परेशानी में डालने के लिए आपको ट्रैफिक पुलिस चालान थमा सकती है. मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (एफ) के तहत उल्लंघन करने वालों पर, पहली बार ट्रैफिक पुलिस 1,000 रुपये जुर्माना वसूल सकती है, साथ ही छह महीने की जेल का भी प्रावधान है. अगर दूसरी बार या बार-बार ऐसा करते हुए पकडे जाने पर, दो साल तक की जेल या 2,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है.
ऑनलाइन भी कट सकता है चालान
कई बार लोग पुलिस की गैर मौजूदगी या शार्ट कट रास्तों पर, ऐसा करते हुए लोगों के सोशल मीडिया पर अपलोड विडिओ पर भी पुलिस ने संज्ञान लेकर चालान जुर्मना वसूला है. इसलिए ऐसा करने से बचें. खासकर भीड़-भाड़ वाली जगह तो बिलकुल न करें, ताकि आपके साथ-साथ अन्य लोग भी सुरक्षित रहें.