एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Supercar: ये हैं दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारें, जानें टॉप स्पीड और कीमत
रफ्तार का जिक्र होते ही सुपरकारों का भी जिक्र जरूर होता है. सुपरकार घंटे भर में 300 से 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं. ऐसी कई कारें हैं जो देखते ही देखते हवा से बात करने लगती हैं.
रफ्तार का जिक्र होते ही सुपरकारों का भी जिक्र जरूर होता है. सुपरकार घंटे भर में 300 से 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं. रफ्तार के अलावा भी इनमें कई शानदार फीचर्स होते हैं जो इन्हें खास बनते हैं. आज हम आपको दुनिया की कुछ सुपरकारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी स्पीड 400 किलोमीटर से भी ज्यादा है. इन कारों को तैयार करने में करीब 2 साल का वक्त लगा है.
Koenigsegg Jesko Absolut
- इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है.
- इसकी टॉप स्पीड 531km/h है.
- इसमें 1600 हॉर्सपावर का इंजन लगाया गया है.
- Koenigsegg की Agera RS को कुछ अपग्रेड के बाद Koenigsegg Jesko Absolut को पेश किया गया है.
Hennessey Venom GT:
- इसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है.
- यह सुपरकार सिर्फ 19.96 सेकेंड में 0-370km/h की स्पीड पकड़ सकती है.
- इसकी टॉप स्पीड 434 km/h है.
- 2014 में इस कार ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के रनवे पर सबसे तेज गति से दौड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Hennessey Venom F5
- हेनेसी की दूसरी कार, जिसका नाम सबसे तेज कारों शुमार है.
- यह कार ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है. इसकी क्षमता करीब 2,000 हॉर्सपावर है.
- इसकी टॉप स्पीड 484 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
- इसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है.
Bugatti Chiron Super Sport 300+
- इसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है.
- इसकी टॉप स्पीड 483km/h है.
- यह दुनिया की पहली बार कार है.
- महज 2.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें:
क्या आपका लैपटॉप हो जाता है ओवरहीट, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement