सुरेश रैना ने खरीदी नई Kia Carnival, इस लग्जरी कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
Suresh Raina Buy Kia Carnival Limousine: सुरेश रैना दीवाली से पहले शानदार लग्जरी कार किआ कार्निवल घर लेकर आए हैं. ये कार भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च हुई है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
Suresh Raina New Kia Carnival: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना अपने घर नई किआ कार्निवल लिमोजिन लेकर आए हैं. सुरेश रैना ने गाड़ी की चाबी लेने के बाद केक काटकर सेलिब्रेट भी किया. भारत में किआ की ये नई कार इस महीने की शुरुआत में 3 अक्टूबर को लॉन्च हुई है. ये नई किआ कार्निवल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ मार्केट में आई है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 63.90 लाख रुपये से शुरू है.
Kia Carnival के फीचर्स
नई किआ कार्निवल दो कलर वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है. ये एक 7-सीटर कार है. इस कार में फ्यूजन ब्लैक और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर दिया गया है. इस गाड़ी का इंटीरियर टस्कन and Umber 2 टोन कलर के साथ आता है. इस लग्जरी कार में वाइड इलेक्ट्रिक डुअल सनरूफ भी मिलता है. गाड़ी में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए 12-स्पीकर बोस सिस्टम भी लगा है.
किआ की इस कार में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है. इस गाड़ी में 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. किआ की इस कार में ADAS और 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है. इस कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. किआ कार्निवल में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील का फीचर भी दिया गया है.
किआ कार्निवल की पावर
किआ कार्निवल लिमोजिन के डीजल वेरिएंट में 2151 cc का 4-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 190 bhp की पावर मिलती है और 441 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर दिया गया है. इस लग्जरी कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर की है. किआ की ये कार 14.85 kmpl का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें