Surya Grahan 2022 Sutak Kal: धार्मिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व होता है. साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है जोकि आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगेगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था. आखिरी सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन लग रहा है. दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जायेगी. यह भारत में कहां और कब दिखाई देगा आइये जानें?
सूर्य ग्रहण क्या होता है?
जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं और सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य ग्रहण होता है.
आखिरी सूर्य ग्रहण 2022 कब लगेगा (Surya Grahan 2022 India Date &Timings )
साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण भारतीय समानुसार 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट की अवधि का है. भारत में यह सूर्य ग्रहण करीब शाम 4 बजे दिखाई देगा.
भारत में कहां दिखाई देगा आखिरी सूर्य ग्रहण
यह सूर्य ग्रहण भारत के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा यानी इसे नई दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वराणसी और मथुरा से देखा जा सकता है. पूर्वोत्तर भारत यानी मेघालय के दाईं और असम राज्य के गुवाहाटी के आसपास के बाएं हिस्सों में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा क्योंकि इस क्षेत्र में यह सूर्य ग्रहण सूर्यास्त के बाद लगेगा. भारत के अलावा, आखिरी सूर्य ग्रहण 2022 यूरोप, पूर्वोत्तर अफ्रीका, दक्षिण पश्चिम एशिया और अटलांटिक में दिखाई देगा.
आखिरी सूर्य ग्रहण का सूतक काल
सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से आरंभ होता है और ग्रहण के साथ समाप्त होता है. अतः इस सूर्यग्रहण का सूतक 25 अक्टूबर को करीब 4 बजकर 29 मिनट से आरंभ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI