Best Mileage SUVs: भारत में एसयूवी कारों की खूब बिक्री होती है, पिछले कुछ सालों में इनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां भी लगातार एसयूवी को लॉन्च कर रही हैं। SUVs की खास बात यह है कि नमें अधिक स्पेस के साथ लोगों को शानदार परफॉर्मेंस भी मिल जाती है. इस आर्टिकल में आज हम आपको देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ एसयूवी कारों के बारे में बताने वाले हैं.


किआ सेल्टोस 1.5 टर्बो


आप किआ की सेल्टोस का चुनाव कर सकते हैं, किआ सेल्टोस में एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 160hp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है. सेगमेंट में यह पॉवरफुल इंजन के साथ आती है. वहीं माइलेज की बात करें तो औसतन 17.8 kmpl का है.



मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर 1.5 पेट्रोल


दूसरे ऑप्शन के तौर पर दो विकल्प हैं, मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी लैस ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर, इन दोनों SUVs में 103hp की पॉवर जेनरेट करने वाला समान 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. दोनों ही कारें 21.12kmpl का एवरेज ARAI प्रमाणित माइलेज देती हैं. इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.



मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर 1.5 स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड


ये दोनों ही SUVs एक लीटर पेट्रोल पर 27.97kmpl तक चलने का दावा करती हैं. दोनों कारों को टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है, जिसमें एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है. हालांकि, इसमें केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. ज्यादा ट्रैफिक वाले रास्तों पर इन कारों में ज्यादा माइलेज मिलती है.



स्कोडा कुशाक 1.5 टीएसआई


स्कोडा की कुशाक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसमें 150hp की पॉवर मिल जाती है. साथ ही 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. कुशाक 1.5 टीएसआई में 17.83kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है.


 


फॉक्सवैगन टाइगुन 1.5 टीएसआई


पांचवें विकल्प के रूप में टाइगुन का चुनाव कर सकते हैं, यह एसयूवी स्कोडा कुशाक का ही फॉक्सवैगन मॉडल है. इसमें भी समान 150hp पॉवर वाला एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. साथ ही 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है. वहीं माइलेज की बात करें तो 18.18kmpl का है.



यह भी पढ़ें :- ऑडी ने किया Q8 फेसलिफ्ट एसयूवी का खुलासा, जानिए क्या हुए हैं बड़े अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI