June 2023 Car Sales: पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जानें मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा तक का हाल
इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री सहित टाटा मोटर्स की कुल पैसेंजर व्हीकल भी पिछले महीने 5 प्रतिशत बढ़कर 47,235 यूनिट्स हो गई है. मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले साल जून 2022 में 45,197 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Passenger Vehicle Sales June 2023: इस साल छठे महीने भी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीवल (एसयूवी), जैसे कि जिम्नी, फ्रोंक्स और टोयोटा हाइडर सहित अन्य SUVs के लिए वाहन निर्माता कंपनियों को लगातार बुकिंग मिला रही है. साथ ही चिप की कमी धीरे-धीरे कम हो रही है, नये-नये मॉडलो को लॉन्च किया जा रहा है. जिन कारों पर वोटिंग पीरियड ज्यादा था धीरे-धीरे कम हो रहा है. कंपनियां उत्पादन क्षमता बढ़ा रही हैं. इस जुलाई महीने में भी यह विकास की गति बरकरार रहने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी (+8%)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की कुल बिक्री जून में 2 प्रतिशत बढ़कर 1,59,418 यूनिट्स हो गई. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने जून 2022 में डीलरों को 1,55,857 इकाइयां भेजी थीं. पिछले महीने, कंपनी की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 1,33,027 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,22,685 यूनिट्स का रहा है.
एमएसआईएल ने जारी एक बयान में कहा कि, "इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा है. कंपनी ने इस प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है."
हुंडई मोटर इंडिया (+ 2.04%)
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने खुलासा किया कि उसने पिछले महीने 50,001 यूनिट्स की बिक्री की है. जो साल-दर-साल मात्र 2.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो घरेलू बिक्री का आंकड़ा 49,001 यूनिट्स रहा है.
जून 2023 की बिक्री पर बोलते हुए, एचएमआईएल के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि, "हमारे सभी उत्पादों के लिए ग्राहकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. 2023 कि पहली छमाही में हुंडई वरना, क्रेटा और टक्सन अपने सेगमेंट में लीडर बनी हुई हैं. हमारी आगामी एसयूवी, हुंडई एक्सटर के लिए हमारे मूल्यवान ग्राहकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हम जल्द ही इस बेंचमार्क एसयूवी को भारत में पेश करने के लिए उत्सुक हैं."
टोयोटा किर्लोस्कर (+10.5%)
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर पिछले महीने सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 18,237 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं पिछले साल यह घरेलू बिक्री का आंकड़ा 16,500 यूनिट रहा है.
एमजी मोटर इंडिया (+14%)
एमजी मोटर इंडिया ने जून 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में खुदरा बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,125 यूनिट्स की बिक्री की है. ब्रिटिश कार निर्माता ने पिछले साल जून 2022 में 4,504 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर आपूर्ति बाधित हुई थी, हालांकि अब मानसून के बाद ग्राहकों की मांग में तेजी आनी चाहिए क्योंकि भारत लंबे त्योहारी सीजन के लिए तैयार है."
टाटा मोटर्स (+5%)
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री सहित टाटा मोटर्स की कुल पैसेंजर व्हीकल भी पिछले महीने 5 प्रतिशत बढ़कर 47,235 यूनिट्स हो गई है. मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले साल जून 2022 में 45,197 यूनिट्स की बिक्री की थी. जून महीने के लिए, कंपनी ने 47,359 यूनिट्स (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सहित) की कुल बिक्री दर्ज की, इस प्रकार जून 2022 की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल (यात्री वाहन) उद्योग में नए लॉन्च के कारण मजबूत मांग देखी गई, खासकर एसयूवी सेगमेंट और ईवी में. वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही की बिक्री में एसयूवी का लगभग 64 फीसदी योगदान रहा है." उन्होंने आगे कहा, "आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि Q2FY24 की दूसरी छमाही में त्योहारी सीज़न की शुरुआत के साथ मांग मजबूत रहेगी."