Compact SUVs February 2023 Sales: देश में एसयूवी कारों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. फिलहाल पैसेंजर व्हीकल के सेगमेंट में इसकी बाजार में हिस्सेदारी करीब 43% है. जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी की हिस्सेदारी 22% से अधिक है, मिड साइज एसयूवी की हिस्सेदारी करीब 20% और प्रीमियम एसयूवी की हिस्सेदारी 1% से कम है. फरवरी 2023 में, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट, सबसे अधिक बिकने वाली 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में शामिल हैं. 


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा


मारुति सुजुकी ने फरवरी 2023 में अपनी सब 4 मीटर एसयूवी ब्रेजा की 15,787 यूनिट्स की बिक्री की. यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल के साथ थी पिछले महीने देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी रही. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये के बीच है.



टाटा नेक्सन 


टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन, पिछले काफी समय से लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों में शामिल है. फरवरी 2023 में इस कार की 13,914 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह अपने सेगमेंट में दूसरे स्थान पर रही. इस कार की एक्स शोरूम कीमत  7.79 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये के बीच है.



टाटा पंच


टाटा नेक्सन के साथ टाटा पंच की भी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. फरवरी 2023 में इस कार की 11,169 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह कार बाजार में 6 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये तक एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.


 


हुंडई वेन्यू 


सब 4 मीटर सेगमेंट में हुंडई की वेन्यू भी लगातार टॉप 5 में बनी हुई है. फरवरी 2023 में इस कार की 9,997 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से 13.07 लाख रुपये के बीच है.



किआ सोनेट


फरवरी में पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में किआ सोनेट भी शामिल है. पिछले महीने इस कार की 9,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है. सोनेट की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये के बीच है.



यह भी पढ़ें :- ऑटोमेटिक एसी फीचर से लैस हैं ये किफायती कारें, कौन सी खरीद रहें आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI