SUV Under 20 Lakh: नये साल पर कार लेने का है प्लान? तो 20 लाख रुपये तक के प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं ये दमदार SUVs
अगर आपने नये साल पर नई कार लेने का प्लान बयाना है तो हम आपको बताने वाले हैं 20 लाख रुपये के प्राइस रेंज में आने वाली जबरदस्त SUV कारों के बारे में जिसमें से एक ऑप्शन चुन सकते हैं, देखें पूरी लिस्ट.
Best SUV Cars: इस समय देश में एसयूवी कारों की डिमांड बहुत अधिक है और मध्यम रेंज की एसयूवी की कारों की बहुत अधिक बिक्री होती है. अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं ₹20 लाख के प्राइस रेंज में आने वाली कुछ दमदार एसयूवी कारों के बारे में.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन
यह एक बहुत पॉवरफुल एसयूवी है, जिसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें क्रमशः 132PS/300Nm और 175 PS/370 Nm का आउटपुट मिलता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और वैकल्पिक 6-स्पीड एटी का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये के बीच है.
महिंद्रा XUV 700
इसमें में Scorpio-N के समान 2.2-लीटर डीज़ल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 200 PS/380 Nm और 185PS/450Nm का आउटपुट मिलता है. यह कार देश में बहुत अधिक लोकप्रिय है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होकर 24.95 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस
एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 2.0-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 170PS/350Nm और 143PS/250Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. इन दोनों कारों की कीमत क्रमशः 14.43 लाख रुपये और 15.97 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा सफारी
टाटा हैरियर और सफारी में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170 PS की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें पैदा स्टैंडर्ड फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. फिलहाल टाटा हैरियर की एक्स शोरूम कीमत 14.80 लाख रुपये से 22.35 लाख रुपये और सफारी की एक्स शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपये से 23.76 लाख रुपये के बीच है. इसी महीने इसका अपडेटेड वर्जन भी बाजार में आने वाला है.
हुंडई अल्काजार
यह कार Creta का थ्री रो वर्जन है. इस कार में 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जो क्रमशः 159PS/191Nm और 115 PS/250Nm का आउटपुट देता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये है.
स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन
स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर TSI इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 150PS/250Nm और 115PS/178Nm का आउटपुट जेनरेट करते हैं. इन कारों की कीमत 11.56 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये है.