SUVs of 2022: 20 लाख रुपये से कम कीमत में देश में इस साल लॉन्च हुई ये SUV कारें, देखिए पूरी लिस्ट
SUVs Launched in 2022: अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी एसयूवी कारों के बारे में 20 लाख रुपये से कम कीमत में इसी साल लॉन्च हुई हैं.
New Launched SUVs: देश में इस समय एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए साल 2022 में विभिन्न कार कंपनियों ने भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी कारों को लॉन्च किया है. आज हम आपको बताने जा रहे उन नई एसयूवी कारों के बारे में 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की इस साल बाजार में बहुत चर्चा रही. यह महिंद्रा की बिल्कुल नई एसयूवी है. इसमें एक नया 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे नए और एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई वेन्यू एन लाइन
इस साल वेन्यू का एन लाइन वर्जन भी लॉन्च हुआ. इस कार में स्टैंडर्ड वेन्यू के मुकाबले एक स्ट्रॉग सस्पेंशन, एक अपडेटेड स्टीयरिंग सेटअप, थ्रोटियर एग्जॉस्ट के साथ-साथ अंदर और बाहर लाल एक्सेंट, नए अलॉय व्हील डिजाइन के साथ 'एन लाइन' बैज मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.16 लाख रुपये से 13.30 लाख रुपये के बीच है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
पुरानी महिंद्रा स्कॉर्पियो को कुछ कॉस्मेटिक और फीचर्स अपडेट के साथ इस साल स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में बाजार में लाया गया. इस कार को 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 11.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
Maruti Suzuki Brezza को भी इस साल बड़ा अपडेट मिला. इस कार से 'विटारा' बैज को हटा दिया गया. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैडल शिफ्टर्स के साथ ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही एक नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है.
टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स
यह कार पहले से बाजार में Nexon EV का लॉन्ग-रेंज वर्जन है. इसमें 40.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो इस कार को एक फुल चार्ज में 437 किमी तक चला सकता है. 50kW के DC फास्ट चार्जर से इस कार को 0-80% तक केवल 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये है.
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
इस साल हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया गया है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसके इंटिरियर में बदलाव के साथ बहुत सारे बाहरी कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
यह टोयोटा की एकदम नई मिड साइज एसयूवी है. इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के 1.5-लीटर साथ पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार 27.97 kmpl का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.48 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा भी काफी हद तक टोयोटा के समान है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं. ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है.