SUVs Sales Report: पिछले महीने इन 5 SUVs की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, देखिए सेल्स रिपोर्ट
मार्च में देश कुल 14,058 यूनिट की बिक्री के साथ नेक्सन एसयूवी की सेल्स लिस्ट में पांचवे स्थान पर रही. इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 5% की कमी आई.
![SUVs Sales Report: पिछले महीने इन 5 SUVs की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, देखिए सेल्स रिपोर्ट SUVs Sales Report the list of top selling SUVs in March 2024 SUVs Sales Report: पिछले महीने इन 5 SUVs की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, देखिए सेल्स रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/68eac9029113ab2009a1397adfd15f5f1712491526926456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 5 SUVs in March 2024: पिछले कुछ सालों में, एसयूवी ने बाजार में लगभग 50% हिस्सेदारी हासिल की है. जबकि पहले यह हिस्सेदारी पारंपरिक हैचबैक और सेडान की होती थी. भारत के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर भी अधिकांश OEM ने अधिक SUV और क्रॉसओवर विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसके कारण इस सेगमेंट में कई लॉन्च हुए हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि पिछले महीने किन 5 SUVs की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
टाटा पंच
टाटा पंच पिछले सबसे अधिक बिकने वाली SUV के अलावा मार्च 2024 में 17,547 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी थी. पिछले साल के मार्च के मुकाबले पंच ने 61% की अधिक बिक्री दर्ज की. इसका एक प्रमुख कारण कुछ महीने पहले लाइनअप में ऑल-इलेक्ट्रिक पंच EV का शामिल होना भी है.
हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा इस साल मार्च में बिकने वाली दूसरी एसयूवी और पैसेंजर कार थी, जिसकी कुल बिक्री 16,458 यूनिट रही, जिसमें 17% की वार्षिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस सी-सेगमेंट एसयूवी को इस साल जनवरी में फेसलिफ्ट अपडेट मिला, जिससे बिक्री के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिली है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
मार्च 2024 में मार्च 2023 के 8,788 यूनिट की तुलना में स्कॉर्पियो की मासिक बिक्री 15,151 यूनिट दर्ज की गई, यानि इसमें सालाना आधार पर 72% की वृद्धि दर्ज़ की गई है. स्कॉर्पियो रेंज में स्कॉर्पियो एन के साथ-साथ स्कॉर्पियो क्लासिक की भी बिक्री शामिल है.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 14,164 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. हालांकि, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में सालाना आधार पर 10% की गिरावट आई. फिर भी, यह अभी भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी बनी हुई है.
टाटा नेक्सन
मार्च में देश कुल 14,058 यूनिट की बिक्री के साथ नेक्सन एसयूवी की सेल्स लिस्ट में पांचवे स्थान पर रही. इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 5% की कमी आई. पंच की तरह नेक्सन भी आईसीई और फुली इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन दोनों में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें -
बजाज की सबसे पावरफुल पल्सर, बस 2 दिन में होने वाली है लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)