Suzuki ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर Access 125 का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया. स्कूटर 5 वेरियंट में बाजार में उपलब्ध है. आपको बता दें कि यह कंपनी का पहला BS6 मॉडल है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
कीमत
कंपनी ने नए Access 125 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 64,800 से 69,499 रुपये के बीच रखी है. आइये एक नजर डालते हैं इसके सभी वेरियंट की कीमत पर...
- Access Drum CBS: 64,800 रुपये
- Access Drum Cast: 66,800 रुपये
- Access Disc CBS: 67,800 रुपये
- Access Drum Cast Special Edition: 68,500 रुपये
- Access Disc CBS Special Edition: 69,499 रुपये
देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर
नया एक्सेस 125 अपनी बेहतर परफॉरमेंस और आकर्षित डिजाइन की वजह से अपने 125cc स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला 125 cc का स्कूटर है. जबकि इस सेगमेंट में होंडा ने एक्टिवा 125 को भी उतारा है लेकिन यह स्कूटर ग्राहकों की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाया.
दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 में BS6 इंजन लगा है जो 8.7hp की पावर और 10Nm का टॉर्क देता है. लेकिन यहां BS6 इंजन का पावर आउटपुट BS4 इंजन के बराबर ही है. लेकिन इसमें 0.2Nm कम टॉर्क मिलता है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें अब कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को भी शामिल किया गया है.
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं. इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसके डिजिटल डिस्प्ले पर अब वोल्टेज मीटर डिस्प्ले होगा, जो बैटरी हेल्थ की जानकारी देगा. सुजुकी ऐक्सेस 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI