Suzuki Access 125 BS6 को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ा दिए इतने दाम
125cc स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125 सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है लेकिन अब इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी
नई दिल्ली: इस साल जनवरी महीने में सुजुकी ने एक्सेस 125 BS6 को लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत 64,800 रुपये रखी थी, यह अपने BS4 मॉडल की तुलना में 6477 महंगा था. लेकिन अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको ज्यादा रकम चुकानी होगी.
2300 रुपये महंगा हुआ सुजुकी का स्कूटर
एक्सेस 125 BS6 की कीमत में कंपनी ने 2300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इस स्कूटर की कीमत 67,100 रुपये (एक्स शोरूम) है.इस स्कूटर में ईको असिस्ट, एक्स्टर्नल फ्यूल फिलिंग कैप और नया LED हेडलैंप देखने को मिलता है. इस स्कूटर का सीधा मुकाबला हौंडा एक्टिवा 125 से होगा.
इंजन
बात इंजन की करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है, जोकि पुराने वर्जन की तुलना में 0.2 Nm ज्यादा है. इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
BS6 Gixxer और Gixxer SF
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Gixxer और Gixxer SF को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. कीमत की बात करें तो Gixxer के BS6 वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 1,11,871 रुपये रखी है जबकि Gixxer SF वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत कीमत 1,21,871 रुपये रखी है. इसके अलावा Gixxer SF MotoGP एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपये रखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में अपने BS6 वाहनों की रेंज को प्रदर्शित किया था.
BS6 Burgman Street स्कूटर
इससे पहले कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Burgman Street को BS6 इंजन में अपग्रेड करके लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. इस नए स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 77,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. नए Burgman Street में 124cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है और यह सुजुकी ईको परफॉर्मेंस टेक्नॉलजी से लैस है. यह इंजन 8.7PS की पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है.
यह भी पढ़ें