18 साल पुराना ये स्कूटर, मार्केट में अभी भी मचा रहा धमाल, 6 मिलियन का माइलस्टोन किया हासिल
Suzuki Access 125 Six Million Milestone: सुजुकी के स्कूटर भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड के स्कूटर सालों से लोगों की पसंद बने हुए हैं. सुजुकी एक्सेस 2006 से भारतीय बाजार में शामिल है.
Suzuki Access 125 Price: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एक नया मुकाम हासिल किया है. ऑटोमेकर्स का सबसे पॉपुलर स्कूटर में से एक एक्सेस 125 (Access 125) ने 6 मिलियन प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल कर लिया है. ये स्कूटर भारतीय बाजार में पिछले 18 साल से शामिल है. जापानी टू-व्हीलर का ये इस सेगमेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है. ये स्कूटर इंडियन मार्केट में बिकने के लिए साल 2006 में आया था. तब से अब तक इसकी 60 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है.
सुजुकी एक्सेस 125 (Access 125)
सुजुकी एक्सेस एक 125 cc स्कूटर है. ऑटोमेकर्स का ये स्कूटर स्मूथ परफॉर्मेंस, बेहतर माइलेज और कम कीमत के लिए जाना जाता है. सुजुकी एक्सेस 125 को टक्कर देने वाले मार्केट में कई स्कूटर हैं. इसका राइवल होंडा एक्टिवा 125, अप्रिलिया SXR 125 और Vespa VXL जैसे कई स्कूटर भी भारतीय बाजार में शामिल हैं.
एक्सेस 125 की पावर
सुजुकी एक्सेस 125 में एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 6,750 rpm पर 8.58 bhp की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.इस स्कूटर में लगी मोटर CVT यूनिट से जुड़ी है. ये स्कूटर सुजुकी ईको परफॉर्मेंस (SEP) टेक्नोलॉजी के साथ आता है. सुजुकी के इस स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बि-ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
सुजुकी एक्सेस 125 के फीचर्स
सुजुकी एक्सेस 125 का अपडेटेड मॉडल राइड कनेक्ट एडिशन है, जिसमें लगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ के साथ जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही इसमें टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट मिलने का फीचर भी शामिल है. इस स्कूटर के कंसोल पर मिस्ड कॉल और बिन पढ़े हुए मैसेज का अलर्ट भी मिलता है. सुजुकी के इस स्कूटर में 22.3 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी है. इस स्कूटर की सीट लंबी है. इसे आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
क्या Kia Syros देगी Skoda Kylaq को टक्कर, दोनों गाड़ियों के फीचर्स में है कितना अंतर? यहां जानें