Suzuki Access 125 Scooter: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अपने खेड़की धौला प्लांट से अपने एक्सेस 125 स्कूटर की 50 लाखवीं यूनिट का उत्पादन किया. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को 2007 में लॉन्च किया था, तब यह 125cc सेगमेंट का पहला स्कूटर था. 50 लाख यूनिट के इस मील के पत्थर को इस स्कूटर ने लगभग 16 साल में हासिल किया है. 


कंपनी ने क्या कहा?


स्कूटर के इस माइल स्टोन के हासिल करने के अवसर पर टिप्पणी करते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी केनिची उमेदा ने कहा है कि, “सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में हम सभी के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह घरेलू और विदेशी बाजारों में एक्सेस 125 के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और ग्राहकों में इसके विश्वास को दर्शाता है. मौजूदा एक्सेस 125 भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई है, जो बेहद सुविधाजनक फीचर्स से लैस है.''


इंजन


सुजुकी एक्सेस 125 में पावर के लिए एक 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.7hp की पॉवर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन शामिल हैं. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,400 रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 89,500 रुपये तक जाती है. फिलहाल देश में 125 सीसी सेगमेंट में एक्सेस 125 के अलावा होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और यामाहा फैसिनो 125 भी मौजूद हैं.


किससे होता है मुकाबला


इस स्कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला टीवीएस जुपिटर और हौंडा एक्टिवा 125 से होता है. टीवीएस ज्यूपिटर 125 में एक 124.8cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.04 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है. फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, टीवीएस जुपिटर 125 के दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,468 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई आयोनिक 5 के एन-लाइन वेरिएंट से उठा पर्दा, जानिए क्या है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI