Suzuki Scooters: सुजुकी भारत में अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है. लेकिन सुजुकी के स्कूटरों को भी बाजार में काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है. ऐसे में हालही में कंपनी ने अपने दो स्कूटरों के रंगों को अपडेट किया है. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street) को कंपनी ने नए फेस्टिव रंगों में बाजार में उतारा है. इन रंगों के साथ इनका लुक भी आकर्षक हो गया है.


इन स्कूटरों को मिले नए रंग


सुजुकी एक्सेस 125 को कंपनी ने डुअल टोन रंग दिया है. वहीं सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को कंपनी ने मैट ब्लैक रंग उपलब्ध कराया है. इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125 में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ मल्टी-फंक्शन डिजिटल कंसोल भी उपलब्ध कराया है.




साथ ही इस स्कूटर में सुजुकी राइड कनेक्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से इसमें एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो जाएंगे. इसके अलावा इसमें सिस्टम टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS अलर्ट, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, साइड स्टैंड इंटरलॉक स्विच जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. वहीं सुजुकी एक्सेसर 125 में कंपनी ने 21.8 लीटर का बूट स्पेस भी प्रदान कराया है.


सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट


अब सुजुकी के इस स्कूटर के बारे में बताएं तो इस स्कूटर में कंपनी ने 124 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर उपलब्ध कराया है. ये इंजन 8.7 पीएस की मैक्स पावर के साथ 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में नए हेडलाइट के साथ टेल लैंप भी दिया हुआ है. साथ ही इसमें सुजुकी राइड कनेक्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ एक 12 इंच का फ्रंट व्हील प्रदान कराया है. इस स्कूटर में 21.5 लीटर का बूट स्पेस दिया हुआ है.




क्या है कीमत


अब इन स्कूटरों की कीमत की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 की एक्स शोरूम कीमत 90,500 रुपये रखी है. वहीं सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 98,299 रुपये रखी है. वहीं इन स्कूटरों का लुक भी नया हो गया है. माना जा रहा है कि इन फेस्टिव रंगों के साथ स्कूटरो की सेल बढ़ सकती है.


यह भी पढ़ें: Tata Curvv ICE: टाटा ने पेश की अपनी नई कर्व आईसीई, जानें कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI