Suzuki Avenis: सुजुकी की बाइक्स तो देश के युवाओँ द्वारा खूब पसंद किया जाता ही है लेकिन सुजुकी के स्कूटरों का भी बाजार में काफी दबदबा रहता है. इसी बीच सुजुकी ने अपना एक नया स्कूटर Suzuki Avenis को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स के साथ ही एक स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. वहीं ये स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर को सीधी टक्कर देगा.


क्या है खास


सुजुकी के इस नए स्कूटर को कंपनी ने 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है. इस स्कूटर में कंपनी ने नए डिजाइन के साथ ही नए रंगों को भी ऐड किया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने 124.3 सीसी का 4 स्‍ट्रोक बीएस 6 इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 8.7 पीएस की अधिकतम पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसमें एडवांस फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है.


कमाल के हैं फीचर्स


सुजुकी के इस स्कूटर के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम दिया हुआ है. इसके साथ ही स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ ईटीए, कॉल और एसएमएस अलर्ट और एलईडी लाइट्स के साथ इंजन स्‍टार्ट और किल स्विच जैसे धांसू फीचर्स मुहैया कराए हैं. इतना ही नहीं स्कूटर में सीबीएस, यूएसबी सॉकेट, साइड स्टैंड इंटरलॉक भी मौजूद है. सुजुकी ऐवनिस स्कूटर में 21.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है. साथ ही इसमें कंपनी ने 12 इंच के टायरों का भी यूज किया है.


क्या है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुजुकी ने अपने इस नए स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 92 हजार रुपये रखी है. वहीं भारतीय मार्केट में यह स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) और टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) जैसे स्कूटरों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही ये 125 सीसी सेगमेंट में एक शानदार स्कूटर के रूप में उतारा गया है जो आपको बेहतरीन माइलेज भी देगा. इसके अलावा ये स्कूटर सिटी राइड और आपके डेली यूज के लिए भी एक विकल्प खोलता है.


यह भी पढ़ें: Electric Cycle: लोगों को खूब पसंद आती हैं ये इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलता है जबरदस्त रेंज, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI