Suzuki Burgman: मार्केट में 125 सीसी स्कूटरों की काफी डिमांड देखने को मिलती है. 125 सीसी स्कूटर सिटी राइड के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. इस सेगमेंट होंडा एक्टिवा ने काफी धूम मचाया है. लेकिन सुजुकी का एक स्कूटर भी एक्टिवा को सीधा टक्कर देता है. दरअसल सुजुकी बर्गमैन कंपनी का 125 सीसी सेगमेंट में एर बेहतरीन स्कूटर माना जाता है. इस स्कूटर में कमाल के फीचर्स के साथ ही एक यूनिक लुक भी दिया है.


Suzuki Burgman


सुजुकी बर्गमैन में कंपनी ने 124 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 8.5 बीएचपी की पावर प्रड्यूस करता है. वहीं यह स्कूटर मार्केट में 3 वेरिएंट और 13 रंगों के विकल्प के साथ मौजूद है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 58 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है.


कमाल के हैं फीचर्स


इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो सुजुकी ने इसमें अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें 21 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है. इसके अलावा इस स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले, बड़ी हेडलाइट के साथ सिंगल पीस सीट और स्टाइलिश एप्रन-माउंटेड हेडलाइट भी मौजूद है जो इसके लुक में चार चांद लगाते हैं. इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड कीमत करीब 1.12 लाख रुपये है.


कैसी है होंडा एक्टिवा


वहीं दूसरी तरफ Honda Activa की बात करें तो इस स्कूटर में भी 124 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन 8.19 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 10.3 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. वहीं इसमें आपको 4 वेरिएंट मिल जाते हैं. कंपनी ने इस स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील के साथ एक 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मुहैया कराया है.


होंडा एक्टिवा में सिंपल हैंडलबार के साथ कीलैस स्टार्ट का फीचर दिया गया है. वहीं इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और डिजिटल कंसोल भी मौजूद है जो इसे एक सुरक्षित स्कूटर बनाता है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 46 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं कीमतों की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा की एक्स शोरूम कीमत 79,806 रुपये है.


यह भी पढ़ें: Best CNG Cars: इन सीएनजी गाड़ियों के दीवाने हैं लोग, 28 का माइलेज और कीमत 8 लाख


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI