देश में इस साल कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं. साल 2021 में सबसे पहले सुजुकी का Burgman मार्केट में दस्तक देगा. कंपनी इसे इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में लेकर आ रही है. माना जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत एक लाख के आस-पास हो सकती है.


इंडियन मार्केट में ये सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. इसे लिथियम आयन बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 से 120 किमी की रेंज देगा. इस स्कूटर की टॉप स्पीड होगी 80 kmph.


ये हो सकते हैं फीचर्स
सुजुकी के इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दे सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एक डेडिकेटेड ऐप भी दिया जा सकता है. ये महज चार सेकेंड में 0 से 40kmph तक की रफ्तार पकड़ लेगा.


ऐसा हो सकता है डिजाइन
इस स्कूटर के प्रोटोटाइप मॉडल की तस्वीरे सामने आईं हैं, जिससे पता चला है कि इसमें एलईडी डीआरएल्स के साथ हैलोजन हेडलैम्प दिए जा सकते हैं. अभी जो मार्केट में इसका पेट्रोल वर्जन मौजूद है उसमें फुल एलईडी सेटअप दिया गया है. माना जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत एक लाख के आस-पास हो सकती है.


इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Suzuki Burgman EV का मुकाबला Bajaj Chetak से हो सकता है. मार्केट में बजाज स्कूटर की कीमत एक लाख से शुरू है. साथ ही ये स्कूटर Tvs iQube को भी टक्कर देगा.


ये भी पढ़ें


टू-व्हीलर्स की बिक्री ने फिर पकड़ी रफ्तार, आठ फीसदी तक हुई बढ़ोतरी

भारत में लॉन्च होगी होंडा के फ्लैगशिप Rebel 1100, Bajaj की क्रूजर बाइक से होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI