Electric Scooter in India: सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपने वाहन को लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इसी साल दिसंबर में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन को शुरू कर सकती है. सुजुकी के इस स्कूटर में e-Burgman स्कूटर से अलग एक फिक्स्ड बैटरी पैक मिल सकता है. इस नए ईवी को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.
कब लॉन्च होगा सुजुकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर?
सुजुकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भारत के लिए ये पहला मॉडल है. भारतीय बाजार में शामिल बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इस स्कूटर में सुजुकी फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ ला सकती है. दिसंबर महीने में प्रोडक्शन के शुरू होने के कुछ महीनों बाद ही इस स्कूटर को लॉन्च किया जा सकता है.
अगले साल 2025 के शुरुआती तीन महीनों में ही इस स्कूटर के लॉन्च होने की उम्मीद की जा सकती है. कंपनी हर साल इस स्कूटर के 25 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन कर सकती है.
सुजुकी का ई-बर्गमैन स्कूटर
सुजुकी ने एक साल पहले ई-बर्गमैन स्कूटर की झलक दिखाई थी. ये स्कूटर स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ शोकेस किया गया था. कई मौकों पर ई-बर्गमैन स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. लेकिन भारत में आने वाले ई-स्कूटर, इस जापानी मॉडल से काफी अलग भी हो सकता है.
देखना होगा सुजुकी का ये पहला ई-स्कूटर भारत में किस नाम से आता है. साथ ही कंपनी इस स्कूटर को सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) और बर्गमैन (Burgman) मॉडल की रेंज के करीब ही ला सकती है. इसी ब्रांड के साथ इस ई-स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कई कंपनियां इस सेगमेंट में अपने मॉडल पेश कर चुकी हैं. ओला, एथर जैसी कई कंपनियों के ई-स्कूटर मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. अब सुजुकी भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है.
ये भी पढ़ें
Hatchback Cars in India: भारत में शामिल ये टॉप हैचबैक कार, 10 लाख रुपये से भी कम है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI